बांग्लादेश ने दिखाई भारत को आंखें तो भारतीय उच्चायुक्त ने दे दिया दो टूक जवाब! जानें क्या कहा

बांग्लादेश ने दिखाई भारत को आंखें तो भारतीय उच्चायुक्त ने दे दिया दो टूक जवाब! जानें क्या कहा


भारत बांग्लादेश के रिश्ते पहले से ही बेपटरी चल रहे थे, इसके बाद अब बॉर्डर को लेकर भी तनाव की लपटें उठी हैं. ये हालात तब आ गए हैं जब बांग्लादेश ने भारत पर बांग्लादेशी सीमा में गोली चलाने का आरोप लगाया है, जबकि भारत का कहना है कि उसने तस्करों से निपटने के लिए कार्रवाई की थी. बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त का इस मामले में तलब किया था और करीब आधे घंटे की बैठक के बाद भारतीय उच्चायुक्त ने युनूस सरकार को दो टूक जवाब दिया है. 

भारत ने रविवार (12 जनवरी 2025) को बांग्लादेश से सीमा प्रबंधन के मौजूदा समझौतों को लागू करने और सीमा पर अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक रुख अपनाने की अपील की.

हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से बांग्लादेशी तस्करों को रोकने की कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ा है. ढाका का दावा है कि भारत पांच स्थानों पर सीमा पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है, जो द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है.

(ये खबर ब्रेकिंग है, इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *