‘बांग्लादेश बॉर्डर से पाकिस्तान करेगा भारत पर हमला’, पाक सेना के अधिकारी ने उगला मुनीर का प्लान

‘बांग्लादेश बॉर्डर से पाकिस्तान करेगा भारत पर हमला’, पाक सेना के अधिकारी ने उगला मुनीर का प्लान


भारत से बुरी तरह मार खाने के बावजूद पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने नहीं आ रही है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भारत के खिलाफ एक और साजिश की तैयारी कर रखी है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि पड़ोसी मुल्क के ही आर्मी अफसर ने इसका खुलासा किया है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अब भारत के खिलाफ पारंपरिक पश्चिमी सीमा के बजाय पूर्वी मोर्चे से रणनीति शुरू करने का संकेत दिया है. इसका सीधा मतलब है कि पाकिस्तान अब बांग्लादेश की सीमा से भारत के खिलाफ कूटनीतिक और रणनीतिक हलचल की योजना बना रहा है.

पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पाकिस्तान की हरकतों की पोल फिर खोली है. उन्होंने कहा है, “भविष्य के किसी भी संघर्ष में हम पूर्व (बांग्लादेश की सीमा) से शुरुआत करेंगे. यह संकेत केवल एक सैन्य विचार नहीं बल्कि एक संभावित भू-राजनीतिक गठजोड़ की ओर इशारा करता है.”

बांग्लादेश में नया समीकरण
बांग्लादेश की नई यूनुस सरकार का पाकिस्तान के प्रति नरम रुख और भारत के प्रति कठोर रवैया भी देश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से पुराने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है. यह सहयोग केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि खुफिया, साइबर और सीमावर्ती सुरक्षा पर भी असर डाल सकता है. यदि बांग्लादेश पाकिस्तानी गतिविधियों के लिए प्लेटफॉर्म बनने लगे तो भारत को दोहरे मोर्चे पर सुरक्षा रणनीति बनानी होगी एक पश्चिम में LoC और दूसरा पूर्व में बांग्लादेश सीमा पर.

आसिम मुनीर को ट्रंप से मिल रहा समर्थन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान की ओर झुकाव और भारत के प्रति हालिया रुख ने पाक सेना को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नया भरोसा दिया है. ट्रंप के समर्थन से आसिम मुनीर को राजनयिक कवर, सैन्य आत्मविश्वास और संयुक्त राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सपोर्ट की आस है. मुनीर ने हालिया महीनों में चीन और अमेरिका दोनों के साथ रणनीतिक संवाद बढ़ाने की खूब कोशिश की है.

भारत के लिए चुनौती
भारत के लिए यह स्थिति चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि वह अब केवल पश्चिमी सीमा पर ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश जैसे मित्र राष्ट्र से भी खतरे की संभावना से जूझ रहा है. यदि ढाका की यूनुस सरकार पाकिस्तानी आर्मी के प्रभाव में आकर भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देती है तो यह पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा, असम और बंगाल के सीमावर्ती जिलों, और आंतरिक शांति पर सीधा असर डालेगा.

ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप को क्यों कॉल करूं, ‘मैं PM मोदी को लगाऊंगा फोन’, बंपर टैरिफ के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *