Bangladesh Politics: बांग्लादेश के केयर टेकर पीएम मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर दोहराया है कि वे अगले साल 30 जून के बाद एक दिन भी पद पर नहीं रहेंगे. यह बयान उन्होंने हाल ही में हुई राजनीतिक दलों के साथ बैठक में दिया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक उनके प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया प्रोफेसर यूनुस ने स्पष्ट किया कि चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच होंगे और वे 30 जून के बाद पद पर नहीं रहेंगे. इस घोषणा ने बांग्लादेश की अस्थिर राजनीतिक स्थिति को और अधिक स्पष्ट कर दिया है, जहां अंतरिम सरकार, विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच भारी मतभेद जारी हैं.
बांग्लादेश के केयर टेकर पीएम मोहम्मद यूनुस ने बैठक में ये भी कहा कि हम युद्ध जैसी स्थिति में हैं. अवामी लीग प्रतिबंध के बाद देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. हमें इससे बचना होगा. इस बयान से यह संकेत मिलता है कि बांग्लादेश सामाजिक और राजनीतिक रूप से अत्यंत संवेदनशील स्थिति में है, जहां शांति बनाए रखना एक चुनौती बन चुका है.
बीएनपी की मांगें चुनाव की तारीख और कैबिनेट पुनर्गठन
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हाल ही में यूनुस से दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने की मांग की. इसके अलावा विवादास्पद सलाहकारों को हटाने और नई सलाहकार परिषद बनाने की अपील की है. मामले पर बीएनपी के वरिष्ठ नेता खांडेकर मुशर्रफ हुसैन ने यूनुस से उनके निवास पर मिलकर यह सभी मांगें रखीं और एक स्पष्ट चुनाव रोडमैप की घोषणा का अनुरोध किया.
इस्तीफा देने पर विचार
सूत्रों के अनुसार यूनुस ने इस सप्ताह की शुरुआत में नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के नेताओं से कहा कि वे इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों में आम सहमति की कमी के कारण वह काम नहीं कर पा रहे हैं. गुरुवार की कैबिनेट बैठक में भी उन्होंने यही बात दोहराई, हालांकि उनके सहयोगियों ने उन्हें इस्तीफा न देने के लिए मनाया. यूनुस ने कहा कि चुनाव दिसंबर 2025 और 30 जून 2026 के बीच कराए जाएंगे, लेकिन यह स्पष्ट समयसीमा या तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई.