‘बांग्लादेश से पाकिस्तान को…’, मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबरों पर लेखक जताई चिंता

‘बांग्लादेश से पाकिस्तान को…’, मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबरों पर लेखक जताई चिंता


Bangladesh News: बांग्लादेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. राजधानी ढाका में बंद दरवाजों के पीछे हुई सैन्य बैठक, अचानक हुए प्रशासनिक फेरबदल और अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबरों ने देश को नई राजनीतिक अनिश्चितता की ओर धकेल दिया है. इसी उठापटक के बीच लेखक संदीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से पाकिस्तान को नहीं निकाला जा सकता. उनका इशारा इस ओर था कि कहीं बांग्लादेश फिर से सैन्य दखल और संस्थाओं की कमजोरी जैसे पुराने दौर की तरफ तो नहीं लौट रहा.

लेखक संदीप घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बांग्लादेश तो पाकिस्तान से अलग हुआ, लेकिन पाकिस्तान जैसी बातें उससे निकली नहीं.” बांग्लादेश में हाल ही में कुछ ऐसे फैसले हुए हैं, जिनसे लगता है कि सेना अब सरकार के मामलों में ज्यादा दखल दे सकती है. सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने एक सीक्रेट मीटिंग में कहा कि देश की सुरक्षा जरूरी है और बाहर के देशों की दखलअंदाजी नहीं चलने दी जाएगी. लोग मान रहे हैं कि यह सेना के बढ़ते रोल का इशारा है. इसी दौरान विदेश सचिव को बिना वजह हटा दिया गया, जिससे लोगों को शक हो रहा है कि देश के ऊपरी स्तर पर कुछ बड़ा बदल रहा है.

विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने कही ये बात

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विदेश मामलों के सलाहकार एम तौहीद हुसैन ने कहा कि हाशिम उद्दीन ने अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों को छोड़ने की मंशा जताई है और यह उन्हें पद से हटाने जैसा नहीं है. दो दिन पहले ‘द डेली स्टार’ अखबार ने लिखा कि विदेश मंत्रालय में इन खबरों को लेकर अनिश्चितता का माहौल है कि जाशिम उद्दीन को हटाया जाएगा, वहीं जूनियर मंत्री के ओहदे के साथ विदेश मामलों के लिए मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक नियुक्त किए गए एक अन्य सेवानिवृत्त राजनयिक सूफीउर रहमान ने अभी तक कामकाज नहीं संभाला है.

ये भी पढ़ें-

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर करके भारत ने दिखा दिया…’, शहबाज शरीफ की आंखें खोल देंगी ब्रिटिश एक्सपर्ट की ये बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *