बाढ़ से केंटकी-जॉर्जिया में 9 लोगों की मौत, 39 हजार घरों की बिजली और पानी की सप्लाई कट

बाढ़ से केंटकी-जॉर्जिया में 9 लोगों की मौत, 39 हजार घरों की बिजली और पानी की सप्लाई कट


America News: अमेरिका के केंटकी और जॉर्जिया में आए भीषण तूफान की वजह से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. तूफान और बाढ़ की चपेट में आने से राज्य में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि जॉर्जिया में एक व्यक्ति की जान चली गई है. 

गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि आपातकालीन दल लगातार खोजबीन और बचाव में लगा हुआ हुआ है. 24 घंटे से अधिक समय में 1000 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है. उन्होंने इस तूफान को पिछले एक दशक की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बताया है. 

बिजली और पानी की सप्लाई हुई बंद 

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान की वजह से  39,000 घरों में बिजली और पानी की सप्लाई बंद हो गई है. इस प्राकृतिक आपदा के वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में बाढ़ के पानी में डूबे वाहन, गिरे हुए पेड़ और बाढ़ में डूबे घर दिखाई दे रहे हैं. 

लोगों को दी सड़कों से दूर रहनी की चेतावनी 

लोगों को चेतावनी देते हुए गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि इस समय सभी लोग सड़क से दूर रहें. तेज हवाओं की वजह से बिजली कट सकती है. उन्होंने बताया कि कई मौतें कारों के पानी में फंस जाने के कारण हुईं हैं.

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश की वजह से केंटकी और टेनेसी में हालात और ज्यादा खराब हो रहे हैं.केंटकी और टेनेसी के कुछ हिस्सों में छह इंच तक बारिश हुई. बहुत सी नदियां इस समय उफान पर हैं और बाढ़ आ रही है. 

राज्य को घोषित किया आपदाग्रस्त

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एंडी बेशियर ने लोगों से सर्तक रहने की अपील करते हुए कहा, “इस समय 300 से अधिक सड़कें बंद है. पूर्व में मडस्लाइड्स से लेकर पश्चिम में बर्फबारी हो सकती है. इस समय पर ट्रेवल ना करें और सुरक्षित रहें. 

उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक बच्चा भी हैं. इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है. इसके बाद संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को पूरे राज्य में राहत कार्य शुरू करने का अधिकार मिल गया है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *