‘बाप का, दादा का… सबका बदला ले लिया!’ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर जोरदार रिएक्शन

‘बाप का, दादा का… सबका बदला ले लिया!’ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर जोरदार रिएक्शन


दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और न्यूजीलैंड की हार पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि भारत ने न्यूजीलैंड से 'बाप-दादा' का बदला ले लिया. दरअसल साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी जीती थी. वहीं 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शिकस्त दी थी.

सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि भारत ने न्यूजीलैंड से ‘बाप-दादा’ का बदला ले लिया. दरअसल साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी जीती थी. वहीं 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शिकस्त दी थी.

फैंस के मजेदार रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा

फैंस के मजेदार रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “अला बला टाल तु, न्यूजीलैंड को हरा तु!” वहीं किसी ने लिखा “भारत ने बदला पूरा किया, पाकिस्तान में छाया मातम!” एक अन्य यूजर ने रोहित और विराट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा “चार दिन बाज के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता!”.

भारतीय क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस ने भी बधाई दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि इस जीत से एक अरब भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस ने भी बधाई दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि इस जीत से एक अरब भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा “भारतीय टीम ने एक जबरदस्त टीम प्रयास के साथ ये जीत हासिल की है. ये क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन क्षणों में से एक है.”

कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा

कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा “रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया. पूरी टीम ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.”

इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को तीसरी बार अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं और ये जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो गई है.

इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को तीसरी बार अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं और ये जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो गई है.

Published at : 10 Mar 2025 07:56 AM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *