‘बाबरी मस्जिद को वापस…’, 20 साल बाद जैश चीफ मसूद अजहर की धमकी, पाकिस्तान की खुली पोल

‘बाबरी मस्जिद को वापस…’, 20 साल बाद जैश चीफ मसूद अजहर की धमकी, पाकिस्तान की खुली पोल


पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर ने बीस साल बाद फिर से दुनिया के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. एक वीडियो संदेश में उसने भारत और इज़राइल के खिलाफ ज़हर उगला और जिहाद का नया अभियान छेड़ने का ऐलान किया. इस वीडियो के सामने आते ही पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.

बहावलपुर के मदरसे से दी धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भाषण पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित उम्म-उल-क़ुरा मदरसा और मस्जिद परिसर से दिया गया था. यह वही जगह है जिसे 2019 में पाकिस्तानी सरकार ने अपने कब्जे में लेने का दावा किया था, लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार, वहां आज भी जैश-ए-मोहम्मद का कब्जा है और सुरक्षा के लिए हथियारबंद गार्ड तैनात हैं. इस वीडियो में मसूद ने कश्मीर और फिलिस्तीन में आतंक फैलाने की नई साज़िश का खुलासा किया है.

मोदी और नेतन्याहू पर सीधा हमला

अपने ज़हरीले बयान में मसूद अज़हर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपमानजनक शब्दों से निशाना बनाया. उसने कहा, “क्या हमारे पास इतने भी लोग नहीं हैं जो बाबरी मस्जिद को वापस ले सकें?” इसके साथ ही उसने भारत में आतंक फैलाने के लिए शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी दी.

इस भाषण के दौरान मसूद अज़हर ने लोगों से जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने की अपील की. आतंकवादियों ने इस अपील पर तालियां बजाकर उसका समर्थन किया. वीडियो में देखा गया कि मसूद बार-बार “भारत, तेरी मौत आ रही है” जैसे उग्र नारे लगाता रहा. यह वीडियो पाकिस्तानी शासन की आतंकवाद पर कथित कार्रवाई की पोल खोलता है.

ये भी पढ़ें:

‘राजनीति से परे होकर…’, अमित शाह से मिलीं प्रियंका गांधी, की ये खास अपील, जानें क्या मिला जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *