बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, फोन इस्तेमाल करने वालों की उड़ जाएगी नींद, अभी पढ़ लीजिए

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, फोन इस्तेमाल करने वालों की उड़ जाएगी नींद, अभी पढ़ लीजिए


Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा को कई तरह की भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाता है. अपनी मृत्यु से पहले बाबा वेंगा कई ऐसी भविष्यवाणी कर जा चुकी हैं, जो आज के समय में डराने वाली हैं. बाबा वेंगा ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर भी ऐसी ही एक भविष्यवाणी की है, जो लोगों को हैरान सकती है. बता दें कि बाबा वेंगा कि मृत्यु अब से 28 साल पहले 1997 में हो चुकी है और वे भविष्य से जुड़ी घटनाओं के बारे में पहले ही बता चुकी हैं.

क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि साल 2022 में लोग स्क्रीन पर जरूरत से ज्यादा समय बिताने लगेंगे. देखा जाए तो आज के समय में मोबाइल फोन का एडिक्शन बढ़ता जा रहा है. ऐसा केवल एक वर्ग के लोगों में नहीं है, बल्कि हर उम्र के लोगों में देखा जा सकता है. मोबाइल फोन, टीवी या लैपटॉप, इन सभी चीजों का एडिक्शन केवल एक देश के लोगों में नहीं है, बल्कि कहा जाए तो सारी दुनिया आज मोबाइल फोन से चल रही है. छोटी उम्र में ही बच्चे फोन इस्तेमाल करने लगे हैं.

राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की एक स्टडी में सामने आया कि भारत के करीब 24 फीसदी बच्चे ऐसे हैं, जो सोने से पहले स्मार्टफोन देखते हैं. करीब 37 फीसदी बच्चे ऐसे भी हैं, तो स्क्रीनटाइम ज्यादा होने की वजह से किसी काम पर सही से फोकस नहीं कर पाते.

कितनी सटीक हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां ऐसी हैं जो कि सही साबित हुई हैं. इन्होंने दूसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा 2004 में आई सुनामी, अमेरिका में 11 सितंबर 2001 में हुआ आतंकवादी हमला, स्टालिन और जार बोरिस III की मौत की तारीखें, इन सभी बातों के बारे में बाबा वेंगा ने पहले ही बता दिया था. बाबा वेंगा ये भी भविष्यवाणी कर चुके हैं कि साल 2025 से तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने साल 2043 से यूरोप में मुस्लिम शासन स्थापित होने की भी बात कही है.

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी, 1911 को बुल्गारिया में हुआ था. इनकी बचपन में ही एक तूफान में आंखों की रोशन चली गई थी. लेकिन बाबा वेंगा कई ऐसी भविष्यवाणियां करती थीं जो प्राकृतिक आपदा, राजनीतिक जगत या अन्य ऐसी घटनाओं से जुड़ी होती थीं, जिनसे कई लोग प्रभावित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें

iPhone 16 की तुलना में इन 5 बड़ी अपग्रेड के साथ आएगा iPhone 17, ये जानकारी आई सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *