बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं. उन्होंने कहा है कि इंसान आने वाले वक्त में दूसरे सौर मंडल में दुनिया बसाएंगे.

बाबा वेंगा के मुताबिक साल 3797 धरती से सारे प्राणी गायब हो जाएंगे और इंसान एक नए सौर मंडल में रहने लगेंगे.

बाबा वेंगा की कई सारी भविष्यवाणी अतीत में सच साबित हुई है, जिसमे कोरोना महामारी, 2004 सुनामी और 9/11 हमला.

बाबा वेंगा ने आने वाले समय के लिए भविष्यवाणी की है, जिसके बारे में लोगों के मन में जिज्ञासा बनी हुई है.

बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2043 में यूरोप में मुसलमानों का राज हो जाएगा.

बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था. बचपन में ही उनकी दोनों आंखों की रोशनी एक दुर्घटना में चली गई थी. इसके बाद ही उनमें भविष्य देखने की शक्ति मिली.

बाबा वेंगा को भविष्य देखने की शक्ति हासिल थी, इसलिए लोग उन्हें पश्चिमी देश का बाल्कन भी बोलते हैं.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी वैज्ञानिक स्तर पर सच साबित नहीं हुई हैं, लेकिन उनके कहे अनुसार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो उनकी बातों को सच साबित करती हैं.
Published at : 06 May 2025 10:03 AM (IST)