बाल्टी, गुलाल और जमकर मस्ती, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ गाने पर खूब नाचे रियान पराग

बाल्टी, गुलाल और जमकर मस्ती, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ गाने पर खूब नाचे रियान पराग


Riyan Parag Holi Video: होली के अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने खूब मस्ती की. रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर समेत KKR के कई खिलाड़ियों ने बड़े रंगीले अंदाज में होली का त्योहार मनाया. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग का एक वीडियो सामने आया है. रियान ने इस अंदाज में होली मनाई कि उनका पूरा कुर्ता ही गुलाबी हो चुका है. वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति उनपर बाल्टी से गुलाल फेंक रहा है, वहीं दूसरे व्यक्ति ने पानी से उन्हें भिगो दिया.

रियान पराग ने इसके बाद क्लासिक ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ गाने पर ठुमके भी लगाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी वीडियो साझा किया गया, जिसमें रियान परगा खुद को रंग लगाते दिख रहे हैं, वहीं ध्रुव जुरेल भी अनांदमयी अंदाज में दिखे. RR फ्रैंचाइजी ने यह वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ‘आत्मनिर्भर रॉयल्स’.

साढ़े 3 गुना बढ़ गई रियान पराग की सैलरी

रियान पराग को साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था. उन्हें पिछले साल यानी IPL 2024 में RR ने 3.40 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी, जबकि IPL 2025 के लिए राजस्थान टीम ने रियान पराग को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 2019 से RR के लिए खेल रहे पराग की मेहनत आखिरकार IPL 2024 में रंग लाई, उन्होंने पिछले सीजन राजस्थान के लिए 15 मैचों में 52 के शानदार औसत से 573 रन बनाए थे.

चोट से उबर रहे हैं रियान पराग

रियान पराग ने अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत की टी20 टीम में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 7 टी20 मैचों में 72 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए हैं. उन्हें अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच के दौरान कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. इस कारण रियान पराग फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें:

मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली, मच गया बवाल; भड़के फैंस ने हसीन जहां को सुनाई जमकर खरी-खोटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *