बिना इंटरनेट एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फाइल भेजना अब आसान, जानिए 7 शानदार तरीके

बिना इंटरनेट एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फाइल भेजना अब आसान, जानिए 7 शानदार तरीके


आज के डिजिटल दौर में मोबाइल से मोबाइल में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करना आम बात हो गई है. लेकिन जब इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता, लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि अब फाइल कैसे भेजी जाए. अच्छी खबर यह है कि बिना इंटरनेट के भी आप आसानी से, सुरक्षित और तेज़ी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.

यहां हम आपको बताते हैं 7 ऐसे तरीके, जिनसे आप अपने एंड्रॉयड या iPhone में बिना इंटरनेट के फाइल भेज सकते हैं.

1. ब्लूटूथ (Bluetooth)

-इसमें दोनों फोन का ब्लूटूथ ऑन कर उन्हें पेयर किया जाता है, फिर फाइल भेजी जाती है.
-फोटो, गाने और छोटे डॉक्यूमेंट के लिए ठीक
-बड़ी वीडियो फाइल्स के लिए थोड़ा स्लो

2. वाई-फाई डायरेक्ट 

Wi-Fi Direct टेक्नोलॉजी इंटरनेट के बिना भी तेज़ फाइल भेजने की सुविधा देती है. दोनों फोन में Wi-Fi Direct ऑन करें, कनेक्ट करें और फाइल मैनेजर या गैलरी से फाइल भेजें.

3. नियरबाय शेयर 

Nearby Share केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए है. इसे फोन की सेटिंग्स में जाकर ऑन किया जा सकता है. एक बार एक्टिवेट होने के बाद इससे फोटोज़, वीडियो, ऐप्स और डॉक्यूमेंट आसानी से शेयर किए जा सकते हैं.

4. एयरड्रॉप 

Apple यूजर्स के लिए AirDrop सबसे आसान तरीका है. इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ दोनों ऑन करें, एयरड्रॉप ऑन करें और फाइल भेज दें.  iPhone से iPhone में बेहद तेज़ फाइल ट्रांसफर होता है.

5. USB OTG केबल: हार्डवेयर के साथ सीधा ट्रांसफर

अगर आपके पास OTG केबल है, तो आप एक फोन को दूसरे से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं. यह तरीका तेज़ है और बड़े फाइल्स के लिए परफेक्ट है.

6. ऑफलाइन फाइल शेयरिंग ऐप्स:  प्लेस्टोर पर कई ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं जो बिना इंटरनेट के लोकल हॉटस्पॉट बनाकर फाइल ट्रांसफर करते हैं। जैसे SHAREit (पुराना), Xender, Zapya आदि. ध्यान रहे, थर्ड-पार्टी ऐप्स में डेटा चोरी का खतरा हो सकता है.

7. QR कोड स्कैनिंग के जरिए फाइल शेयरिंग

कुछ ऐप्स फाइल को QR कोड में बदलकर शेयरिंग की सुविधा देते हैं. सामने वाले फोन को बस उस कोड को स्कैन करना होता है और फाइल ट्रांसफर हो जाती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *