अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और 10वीं पास हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCS HAU) ने 390 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. चयन केवल मेरिट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. आइए जानते हैं…
अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) डिग्री होना भी अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी कितनी मिलेगी?
हालांकि अभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सैलरी को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन चूंकि यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम है, इसलिए स्टाइपेंड और भत्ते सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार ही दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि चयनित उम्मीदवारों को नियमित अप्रेंटिस मानकों के हिसाब से उचित वेतन मिलेगा.
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन उनके आईटीआई अंकों के आधार पर बने मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट्स की जांच (वेरिफिकेशन) की जाएगी और फिर मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद ही उम्मीदवार की नियुक्ति होगी.
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
- 10वीं की मार्कशीट
- आईटीआई की डिग्री या मार्कशीट
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
- सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
यह भी पढ़ें: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, जानें कब होंगे STET और TRE-4 एग्जाम
कैसे करें अप्लाई? - सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल (apprenticeshipindia.gov.in) या CCS HAU की आधिकारिक वेबसाइट (www.hau.ac.in) पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment या नवीनतम भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां CCS HAU Apprentice Recruitment 2025 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब Apply Online पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, क्वालिफिकेशन आदि भरें.
- मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- अगर कोई आवेदन शुल्क तय है, तो उसका ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म को अच्छे से चेक करने के बाद Submit बटन दबाएं.
- अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI