Bilawal Bhutto Statement On Masood Azhar: पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने ताजा इंटरव्यू में एक ऐसी बात कह डाली, जो पाकिस्तानी नीति से अलग है. पाकिस्तान आमतौर पर आतंकी गतिविधियों में सीधे शामिल होने की बात से इनकार करता रहा है, लेकिन अब पहली बार उन्होंने खुले तौर पर भारत को बात करने के लिए आमंत्रित किया है और मसूद अजहर जैसे हाई-प्रोफाइल टेरर सस्पेक्ट को लेकर भी कूटनीतिक बात की है. अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और PPP के नेता ने कहा कि इंडिया को मैं बता देना चाहता हूं कि हाफिज सैयद कानून की कस्टडी में है. वहीं अगर इंडिया मौलाना मसूद अजहर की बात करता है तो वो पाकिस्तान में नहीं है. वह अफगानिस्तान में है. इसके अलावा उन्होंने इशारा किया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारत के हवाले करने के लिए रेडी है.
बिलावल के इस बयान को लेकर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर नाईला ने पाकिस्तानी आवाम से रिएक्शन लिया है. एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि मैंने यही बात जंग से पहले भी कही थी कि दोनों देश एक टेबल पर आएं. हमारे पीएम शहबाज शरीफ ने भी कहा था कि आपके (भारत) पास कुछ है तो आप हमसे बैठकर बात करें. आप जंग न करें मगर मोदी साहब को उस टाइम समझ नहीं आई. हालांकि, ये बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज है कि पाकिस्तान ने इस बात को कबूला है और बात करने की पहल की है.
बिलावल भुट्टो के बयान पर क्या बोले पाकिस्तानी
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि बिलावल भुट्टों ने जो कहा कि उसमे वजन है. उसका ओहदा काफी बड़ा है. मेरा यकीन करें आज तक किसी भी पाकिस्तानी नेता ने ऐसी बात नहीं की है कि हिंदुस्तान को कहे कि आएं हमारे साथ टेररिस्ट पे बात करें और हमारे साथ बैठे. हालांकि, शख्स ने कहा कि इस बयान पर भी हम भरोसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हो सके आज जो बयान दिया है उस पर कल मुकर जाएं. इस पर यूट्यूबर ने कहा कि ऐसा नहीं है ये सारी बातें अल जजीरा पर रिकॉर्ड हैं. इस पर शख्स ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. हो सके बिलावल भुट्टो सामने आकर बोलें कि मेरी आवाम ने मेरे फैसले को पसंद नहीं किया है. इसलिए मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा है.
बिलावल भुट्टो जरदारी का बयान
बिलावल भुट्टो जरदारी का यह बयान पाकिस्तान की ओर से एक बड़ी डिप्लोमैटिक ओपनिंग है. पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ सार्थक डायलॉग के लिए तैयार है, वो भी आतंकवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर. फिलहाल, गेंद अब भारत के पाले में है. भारत को अब यह तय करना होगा कि क्या वह पाकिस्तान की इस नई लचीली नीति को अवसर मानेगा या एक और राजनीतिक बयानबाजी.
ये भी पढ़ें: Photos: प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया में शिव तांडव स्तोत्र संग हुआ भव्य स्वागत, देखें गर्व करने वाली तस्वीरें