Bihar BEd Admissions: बिहार में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए इस बार भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BEd 2025) के जरिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने CET-BEd 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट्स 2 वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री प्रोग्राम में नामांकन के लिए 4 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 27 अप्रैल 2025 तय की गई है.
जिन उम्मीदवारों से निर्धारित समय सीमा में आवेदन नहीं हो पाता उनके लिए 28 अप्रैल से 2 मई 2025 तक लेट फीस के साथ आवेदन करने का विकल्प रहेगा. इसके बाद 3 मई से 6 मई के बीच अभ्यर्थी अपने फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख
CET-BEd 2025 परीक्षा 24 मई 2025 को संभावित रूप से आयोजित की जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 10 जून 2025 तक घोषित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
पिछले सालों की तुलना में बढ़ सकती हैं सीटें
पिछले साल बीएड पाठ्यक्रम में राज्य की 14 यूनिवर्सिटी से संबद्ध 341 कॉलेजों में कुल 37,300 सीटों पर दाखिले हुए थे. उस समय 2,08,818 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इस साल सीटों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
ये हैं जरूरी डेट्स
- आवेदन की शुरुआत: 4 अप्रैल 2025
- अंतिम डेट: 27 अप्रैल 2025
- विलंब शुल्क के साथ आवेदन: 28 अप्रैल से 2 मई 2025
- फॉर्म में सुधार की डेट: 3 से 6 मई 2025
- कब होंगे एडमिट कार्ड जारी: 18 मई 2025
- किस दिन होगी प्रवेश परीक्षा: 24 मई 2025
- रिजल्ट जारी होने की संभावित डेट: 10 जून 2025
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI