Rabri Devi Slams Nitish Kumar: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की नेता राबड़ी देवी नीतीश कुमार पर भड़की हुई हैं. उन पर महिलाओं के अपमान के आरोप लगा रही हैं और इसलिए विधानसभा के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस पूरे प्रकरण के पीछे बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच हुई बहस है.
महिला सम्मान और महिला विकास के मुद्दे पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने विधान परिषद में सवाल उठाया तो नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने महिला सम्मान पर राबड़ी से लेकर पूर्ववर्ती लालू यादव के राज पर संगीन आरोपों की झड़ी लगा दी. इस दौरान नीतीश कुमार ये भी बता दिया. कि उन्होंने महागठबंधन से किनारा क्यों किया? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आरजेडी के लोग काम ही नहीं करते थे.
लालू एंड टीम पर हमलावर हैं नीतीश कुमार
सदन शुरू होने के बाद से पिछले 9 दिनों में नीतीश कुमार लगातार लालू एंड टीम पर हमलावर हैं. उनके वो तेवर एक बार फिर तीखे हो गए, जब आरजेडी की तरफ से राबड़ी देवी ने उन पर बिहार के लिए काम न करने का आरोप लगाया. ऐसे में नीतीश कुमार ने आरजेड़ी राज की बखिया तो उधेड़ी ही ये भी बता डाला कि आखिर उन्होंने आरजेडी से किनारा क्यों किया.
नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव?
नीतीश कुमार के इन्हीं तेवरों के बाद आरजेडी ने विधान परिषद के बाहर भी महिला सम्मान के मुद्दे पर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राबड़ी देवी, नीतीश कुमार पर हाईजैक होने के आरोप मढ़ रही हैं तो तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री अब नॉर्मल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हरकतों से साफ दिखता है कि ये नॉर्मल नहीं हैं.
‘हताश हैं आरजेडी नेता’- ललन सिंह
वहीं जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार 2005 से लगातार सीएम हैं और तेजस्वी यादव लगातार सपना देख रहे हैं और हताशा में लगातार बोलते रहते हैं. राबड़ी देवी भी हताशा में हैं इसलिए ऐसी भाषा बोल रही हैं. इन लोगों को तो लग रहा है कि नीतीश कुमार आगे बढ़ रहे हैं तो ये लोग हताश हैं. हताशा में ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं क्या करिएगा.”
बिहार की राजनीति में बीते 4-5 दिन में ये दूसरी बार है, जब राजनीति में नारी सम्मान को लेकर घमासान छिड़ा है. या कहिए महिला सम्मान के बहाने आगामी विधानसभा चुनाव की राजनीति को नया आकार देने का प्रयास हो रहा है.
यह भी पढ़ें- कहां और कैसे हो रही ‘खूनी’ बारिश! सोशल मीडिया पर मचा बवाल; देखें तस्वीरें