भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन ने रविवार (7 सितंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम के दौरान पीछे की पंक्ति में बैठे दिखाई है.
दरअसल, मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यशाला में शामिल हुए और कार्यशाला के दौरान पिछली पंक्ति में बैठे. इस पर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी का पिछली पंक्ति में बैठना पार्टी की ताकत को दर्शाता है.
प्रधानमंत्री की फोटो शेयर कर क्या बोले सांसद रवि किशन?
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार (7 सितंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सेल्फी फोटो शेयर की. इस सेल्फी में रवि किशन तो नजर आए, लेकिन उनके पीछे की कतार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के अन्य सांसदों के साथ भी बैठे दिखाई दिए. सांसद ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एनडीए सांसदों की कार्यशाला में पिछली पंक्ति में बैठना भाजपा की ताकत है. यहां संगठन में हर कोई कार्यकर्ता है.’
एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आख़िरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ये शक्ति है भाजपा की हर कोई कार्यकर्ता है यहाँ संगठन मैं @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/lAeuok818C
— Ravi Kishan (@ravikishann) September 7, 2025
कार्यशाला में पीएम मोदी किए गए सम्मानित
एनडीए सांसदों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में जीएसटी में किए गए सुधारों के लिए भाजपा के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित भी किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की यह दो दिवसीय कार्यशाला रविवार (7 सितंबर, 2025) से शुरू हुई, जो कई सत्रों में बंटी हुई है. इसमें पार्टी के इतिहास और विकास यात्रा के साथ-साथ सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए सुझाव भी शामिल हैं.
BJP की दो दिवसीय कार्यशाला के क्या हैं मुख्य विषय?
एनडीए सांसदों की कार्यशाला के पहला दिन का फोकस दो मुख्य विषयों पर रहा, इसमें पहला ‘2027 तक विकसित भारत की ओर’ और दूसरा ‘सांसदों की ओर से सोशल मीडिया का प्रभावशाली उपयोग’. वहीं, कार्यशाला के दूसरे दिन का फोकस मंगलवार (9 सितंबर) को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर होगा.
यह भी पढ़ेंः 12 साल पहले मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को लेकर किया था पोस्ट, जिस पर मच गया बवाल; जानें पूर्व PM ने क्या कहा था?