‘बीजेपी फैला रही भाषाई आतंक’, CM ममता बनर्जी ने वीडियो शेयर कर लगाया हिंसा का आरोप

‘बीजेपी फैला रही भाषाई आतंक’, CM ममता बनर्जी ने वीडियो शेयर कर लगाया हिंसा का आरोप


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगालियों के खिलाफ हिंसा और पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हुईं हैं. ममता बनर्जी ने रविवार (27 जुलाई, 2025) को देश की भाजपा सरकार पर बांग्ला भाषी लोगों पर ‘भाषाई आतंक’ थोपने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली पुलिस ने एक बंगाली प्रवासी परिवार के सदस्यों की पिटाई की.

बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार (27 जुलाई, 2025) को एक वीडियो शेयर किया. बनर्जी के शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स यह कहता हुई सुनाई दे रहा था कि उसके बच्चे और उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस की ओर से पीटा गया है. बनर्जी ने कहा कि बच्चा और मां मालदा के चंचल से आए हुए प्रवासी बंगाली परिवार के सदस्य हैं.

उन्होंने अपने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “बेहद भयानक! देखिए कैसे दिल्ली पुलिस ने एक बच्चे और मां को बेरहमी से पीटा है, जो मालदा के चंचल से आए एक प्रवासी परिवार के सदस्य हैं. देखिए कैसे देश में भाजपा की ओर से बंगालियों के खिलाफ फैलाए जा रहे भाषाई आतंक के राज में एक बच्चा भी उनकी हिंसा से बच नहीं पाया है. आखिर वे देश को किस ओर लेकर जाना चाह रहे हैं.?”

शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए बोलीं ममता बनर्जी

वहीं, इस हफ्ते के सोमवार (21 जुलाई, 2025) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, “भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंगालियों और उनकी भाषा के ऊपर आतंक फैलाया है. अगर यह नहीं रुका तो हमारा विरोध आंदोलन दिल्ली तक पहुंच जाएगा.”

उन्होंने कहा, “भाजपा और चुनाव आयोग बंगाल के खिलाफ साजिश रच रही हैं, बंगालियों को मतदाता सूची से निकालना चाहती है.” उन्होंने चेतावनी दी, “अगर एनआरसी या एसआईआर जैसी प्रक्रियाएं राज्य में शुरू की गईं, तो टीएमसी खुलकर उनका विरोध करेगी. हम कभी भी इसकी अनुमति नहीं देंगे.” ममता बनर्जी ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं के निर्देश देते हुए कहा कि वह रविवार (27 जुलाई, 2025) के बाद हर हफ्ते के अंत में बंगालियों पर भाजपा के हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन करें.

यह भी पढ़ेंः भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी ने कर ली छंटनी की तैयारी, 12 हजार नौकरियों पर मंडराया खतरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *