केरल कांग्रेस ने शनिवार (6 सितंबर, 2025) को स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर बिहार को ‘बीड़ी’ से जोड़ने वाली विवादित पोस्ट उनके लिए बड़ी भूल थी. इस पोस्ट के चलते राजनीति में तहलका मच गया. पार्टी ने पोस्ट को हटा दिया और सार्वजनिक माफी भी मांगी. खबरों के मुताबिक, इस विवाद के बीच केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड वीटी बालराम ने इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी अध्यक्ष ने माना सोशल मीडिया टीम की गलती
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने स्वीकार किया कि पोस्ट करने में “गलती और लापरवाही” हुई. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने बिना सतर्कता के यह टिप्पणी प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दी थी. सनी जोसेफ ने बताया, ‘पोस्ट हटा दी गई है. जिम्मेदार शख्स सोशल मीडिया हैंडल के एडमिन और ऑपरेटर ने माफी मांगी और पोस्ट हटाई. कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती.’ सनी जोसेफ ने यह भी बताया कि इस मामले पर पूर्व विधायक वीटी बालराम से चर्चा हुई, जो KPCC के डिजिटल मीडिया सेल के प्रभारी हैं.
विवादित पोस्ट में क्या था?
विवादित पोस्ट KPCC के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर हालिया GST दरों में बदलाव के संदर्भ में पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में बिहार को बीड़ी (तम्बाकू से भरी चीज) से जोड़ने की कोशिश की गई थी. पोस्ट में लिखा था- ‘Bidis and Bihar start with B. Cannot be considered sin anymore.’
कांग्रेस की पोस्ट पर मचा हंगामा
यह पोस्ट मोदी सरकार द्वारा बीड़ी पर GST दरें कम किए जाने पर केंद्रित थी. लेकिन यह पोस्ट वायरल हो गई और बिहार के प्रति असंवेदनशील व अपमानजनक बताते हुए कड़ी आलोचना हुई. बिहार की सत्ता में शामिल गठबंधन नेताओं ने कांग्रेस की आलोचना की. बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट को ‘पूरे बिहार का अपमान’ करार दिया. सम्राट चौधरी ने X पर लिखा- ‘सबसे पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान – यही है कांग्रेस की सच्चाई, जो देश के सामने बार-बार उजागर हो रही है.’
जदयू के सदस्य संजय कुमार झा ने भी इसे ‘कांग्रेस द्वारा एक और शर्मनाक कदम’ बताया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कड़ा रुख अपनाया और कहा-
‘कांग्रेस फिर से सीमा पार कर गई. पीएम नरेंद्र मोदी जी की माता को गाली देने के बाद अब बिहार को बीड़ी से जोड़ती है! क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं? रेवंथ रेड्डी से लेकर DMK और कांग्रेस तक बिहार के प्रति उनकी नफरत साफ दिखती है.’