बुमराह की होगी धमाकेदार वापसी, मुंबई इंडियंस में खुशी का माहौल! रिटर्न की तारीख का खुलासा

बुमराह की होगी धमाकेदार वापसी, मुंबई इंडियंस में खुशी का माहौल! रिटर्न की तारीख का खुलासा


Jasprit Bumrah Return Date: मुंबई इंडियंस को IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है. MI की टीम चार मैचों में 3 हार झेल चुकी है, लेकिन अब बुमराह की चोट और वापसी पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार बुमराह अगले एक या दो दिनों के भीतर मुंबई इंडियंस के कैम्प को जॉइन कर सकते हैं. कुछ दिन पूर्व दावा किया गया था कि बुमराह 7 अप्रैल को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं.

बुमराह की वापसी की तारीख

अब इंडिया टुडे के अनुसार जसप्रीत बुमराह अगले एक-दो दिनों के अंदर MI के कैम्प में आने वाले हैं. किसी मैच के लिए मैदान में उतरने से पहले उन्हें खुद को फिट साबित करना होगा. वापसी से पहले खुद को फिट साबित करने के लिए बुमराह को 2 प्रैक्टिस मैच खेलने होंगे. बुमराह 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ मैच को मिस कर सकते हैं, लेकिन 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच में खेलना उनका तय लग रहा है.

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें मैच के बाद से क्रिकेट मैदान पर नहीं उतर पाए हैं. उन्हें लोवर बैक में दर्ज की समस्या रही है. मुंबई इंडियंस के साथ-साथ BCCI की मेडिकल टीम भी सुनिश्चित करना चाहती थी कि पूरी तरह फिट होने के बाद ही बुमराह वापसी करें. बता दें कि बुमराह की गैरमौजूदगी में MI टीम अब तक सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्वनी कुमार का डेब्यू करवा चुकी है. तीनों ने बढ़िया प्रदर्शन से प्रभावित किया है लेकिन मुंबई टीम अब तक सीजन के 4 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है.

अभी ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर मुंबई के पेस अटैक को लीड कर रहे हैं, बुमराह के वापस आने से मुंबई टीम तेज गेंदबाजी में बहुत मजबूती हासिल कर लेगी. बताते चलें कि अभी तक बुमराह की वापसी पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

CSK vs DC: लगातार हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बदली प्लेइंग इलेवन, दो दिग्गज खिलाड़ी बाहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *