बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का असली कारण आया सामने, जानें किसे मिली जगह

बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का असली कारण आया सामने, जानें किसे मिली जगह


Harshit Rana Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होना है. टीम इंडिया को इससे ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है. हर्षित घातक गेंदबाज हैं. उनका अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. बुमराह के बाहर होने के पीछे एक बड़ा कारण है, जो कि अब सामने आया है. 

दरअसल जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से परेशान चल रहे थे. वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. बुमराह की चोट उन पर भारी पड़ गई. बुमराह को इसी वजह से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. बुमराह के पीठ निचले हिस्से में दिक्कत है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खुद इस बात का खुलासा किया. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. 

बुमराह जगह हर्षित राणा को क्यों मिला मौका –

हर्षित राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं. हर्षित भारतीय टीम की उम्मीद पर खरा उतरे हैं. उन्होंने अभी तक दो वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 4 विकेट झटके हैं. हर्षित ने एक टी20 मैच में 3 विकेट लिए हैं. वहीं दो टेस्ट मैचों 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. हर्षित फॉर्म में हैं और हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा जीत चुके हैं.

ऐसा है टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक –

भारत के बॉलिंग अटैक में यंग बॉलर्स के साथ-साथ अनुभवी बॉलर्स भी हैं. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिली है. कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती पर भी टीम ने भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अचानक ले डाला बड़ा फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *