बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के निखिल सोसले गिरफ्तार, कौन हैं वो जानिए

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के निखिल सोसले गिरफ्तार, कौन हैं वो जानिए


Who is Nikhil Sosale: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न में 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने आरसीबी फ्रेंचाइजी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. निखिल को पुलिस ने तब पकड़ा जब वह कथित तौर पर शहर से भागने की कोशिश कर रहे थे. जानिए निखिल कौन हैं? 

RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले कथित तौर पर शहर से भागने की कोशिश कर रहें थे. सोसले ने पुलिस की अनुमति के बिना विधान सौधा से चिन्नास्वामी तक विजय परेड की घोषणा की थी. उन्होंने पुलिस के मना करने के बाद भी पोस्ट को नहीं हटाया, जिससे फैंस गुमराह हुए.

उन्होंने दावा किया कि गेट 9 और 10 के पास दोपहर 1 बजे मुफ़्त टिकट बांटे जाएंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ, जिससे भीड़ जमा हो गई. एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि स्टेडियम में प्रवेश दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जिससे भ्रम और बढ़ गया.

सोसले के निर्देश पर कथित तौर पर DNA नेटवर्क के निर्देश पर 22 में से केवल 3 गेट (19, 20 और 22) खोले गए. सभी घोषणाएं RCB के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए की गईं, जिसकी देखरेख सोसले की टीम ने की.

कौन हैं निखिल सोसले?

निखिल सोसले, Diageo India में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू के हेड हैं. उनकी विराट कोहली के साथ कई फोटो हैं. उन्हें कई मौकों पर अनुष्का शर्मा के साथ स्टैंड में भी बैठा देखा गया है.

उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह आरसीबी के बिज़नेस एंड कमर्शियल ऑपरेशन्स को लीड कर चुके हैं. 2023 तक आरसीबी के बिज़नेस पार्टनरशिप्स के हेड रहे हैं. सितम्बर 2023 से यानी पिछले 2 साल से वह मार्केटिंग और रेवेनुए के हेड हैं.

IPL 2025 के दौरान हर मैच में अनुष्का शर्मा के साथ एक लड़की भी नजर आई थी, जो काफी वायरल हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार वो लड़की निखिल सोसले की पत्नी हैं, जिनका नाम मालविका (Malvika Nayak) है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निखिल और मालविका, दोनों को फॉलो करते हैं. हालांकि दोनों की प्रोफाइल प्राइवेट है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *