बेटे की शादी के मौके पर भावुक हुए पिता गौतम अडानी ने कही ये बात

बेटे की शादी के मौके पर भावुक हुए पिता गौतम अडानी ने कही ये बात


Jeet Adani Wedding: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की 7 फरवरी, 2025 को शादी थी. वह हीरा कारोबारी जैमिन शाह के बेटी दीवा जैमिन शाह संग सात फेरे लिए. बेटे की शादी को लेकर भावुक पिता गौतम अडानी ने पहले सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये डोनेट किए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके बेटे जीत के पीछे असली ताकत उनकी मां प्रीति अडानी हैं. 

बेटे जीत के लिए पिता गौतम अडानी ने की ये बात

बेटे जीत की शादी के मौके पर उन्होंने कहा, ”इस मौके को और भी खास जो बात बनाती है वह ये कि जीत और दीवा ने पारंपरिक रीति-रिवाज का सम्मान करते हुए और परंपराओं को अपनाते हुए इस जश्न को मनाने का फैसला किया. यह शादी सिर्फ खुशी का पल नहीं है, बल्कि उन पहलों की भी शुरुआत है, जो अनगिनत जरूरतमंदों की जिंदगी को भी बेहतर बनाएगी. गौतम अडानी ने आगे यह भी कहा, वह दुआ करते हैं कि जीत और दीवा के प्रेम का आधार उदारता, जिम्मेदारी और सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा हो.”  

इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि एक मां न केवल बच्चे को जन्म देती है, बल्कि अपने बच्चे के सपनों के लिए अपना जीवन भी समर्पित कर देती है. अपने बेटे के लिए गौतम अडानी ने कहा, ”जिंदगी के इस नए पड़ाव की शुरुआत करते हुए हमेशा यह याद रखें कि आपके उठाए हर एक कदम के पीछे उनका असीम प्रेम, प्रार्थना और बलिदान है. वह आपकी ताकत हैं, आपका मार्गदर्शक हैं, वह आपका सहारा रही हैं. हर जीत और चुनौती की घड़ी में वह आपके साथ खड़ी रही हैं, हमेशा बिल्कुल डटकर.”

हर साल की जाएगी दिव्यांग महिलाओं की मदद

बता दें कि बेटे की शादी पर गौतम अडानी के डोनेट किए गए 10,000 करोड़ रुपये से हर साल 500 दिव्यांग नवविवाहितों की आर्थिक रूप से मदद की जाएगी. उन्हें हर साल 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. उनका मकसद समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार की पहुंच सुनिश्चित कराना है.  

ये भी पढ़ें: 

गौतम अडानी के लिए वरदान साबित होगा डोनाल्ड ट्रंप का फैसला, खत्म कर दिया ये कानून

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *