बॉक्सिंग डे टेस्ट में चमके सैम कोंस्टस, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड; पोंटिंग-लारा भी नहीं आसपास

बॉक्सिंग डे टेस्ट में चमके सैम कोंस्टस, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड; पोंटिंग-लारा भी नहीं आसपास


Youngest player to Score a Test Fifty Against India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में शामिल 19 साल के एक लड़के ने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सैम कोंस्टस हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कोंस्टस अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. 19 साल और 85 दिन के कोंस्टस ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस प्रदर्शन के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

इस लिस्ट में पहला नंबर इयान क्रेग का है, जिन्होंने 1953 में 17 साल और 240 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. तीसरा नंबर नील हार्वे का है, जिन्होंने 19 साल और 121 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था और चौथा पोजीशन पर आर्ची जैक्सन का है, जिन्होंने 19 साल और 150 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था.

भारत के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. कोंस्टस भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 19 साल और 85 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोंस्टस पहले क्रिकेटर हैं. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में अर्धशतक नहीं लगाया था.

पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद भारत के खिलाफ सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1960-61 के टेस्ट में यह उपलब्धि 17 साल और 38 दिन की उम्र में हासिल की थी. उनके बाद 1952-53 के टेस्ट में पाकिस्तान के ही हनीफ मोहम्मद ने 17 साल और 300 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ शतक लगाया. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने ये उपलब्धियां भारत के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में नहीं हासिल की थीं.

यह भी पढ़ें:
19 साल के सैम कोंस्टस ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का गुरूर, 4483 गेंद और 1112 दिनों बाद टूटा महारिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *