ब्याज दरें कम करने को लेकर फेड रिजर्व के अध्यक्ष पर भड़के ट्रंप

ब्याज दरें कम करने को लेकर फेड रिजर्व के अध्यक्ष पर भड़के ट्रंप


Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल को निकालने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं. शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उनके आर्थिक सलाहकार ने इसकी जानकारी दी. यह पूछे जाने पर कि क्या पावेल की बर्खास्तगी संभव है? नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट ने इसका जवाब देते हुए कहा, राष्ट्रपति और उनकी टीम इस पर सोच-विचार कर रही है. इससे पहले ही अमेरिका में ब्याज दर घटाने को लेकर ट्रंप ने पावेल पर हमला बोला था. 

पावेल को हटाना इतना आसान नहीं

बता दें कि पावेल को पद से हटाना ट्रंप के लिए इतना आसान नहीं क्योंकि फेड रिजर्व एक स्वतंत्र निकाय है. 1935 के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, ट्रंप के पास फेड चीफ को बर्खास्त करने के अधिकार सीमित हैं. ऐसे में कानूनन फेड चीफ को कोई कारण बताकर ही बर्खास्त किया जा सकता है. इनमें कदाचार, दुराचार या अकुशलता शामिल हैं. 

ब्याज दर कम करने की जल्दी में नहीं पावेल

पावेल पर भड़के ट्रंप इन दिनों उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. ट्रंप ने ही अपने पहले कार्यकाल के दौरान पावेल को अमेरिकी फेडरल रिजर्व का चेयरमैन नियुक्त किया था और अब ट्रंप उन पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.

बीते बुधवार को शिकागो में आयोजित एक कार्यक्रम में पावेल ने कहा था कि ट्रंप ने उम्मीद से ज्यादा टैरिफ बढ़ा दिए हैं. इससे चीजों की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे महंगाई और आर्थिक अनिश्चिता की स्थिति पैदा हो सकती है. पावेल ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वह ब्याज दरों को कम करने की जल्दी में नहीं हैं. पहले वह यह देखना चाहते हैं कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ता है. 

ट्रंप ब्याज दर कम करने का डाल रहे दबाव

इधर ट्रंप ब्याज दरों को कम करने का दबाव डाले जा रहे हैं. यूरोपियन सेंट्रल बैंक के ब्याज दरें घटाए जाने के बाद ट्रंप ने कहा, पावेल को भी ECB की तरह ब्याज दरें बहुत पहले ही कम कर देनी चाहिए थी और अब तो निश्चित रूप से कम कर देना चाहिए. तेल की कीमतें और किराने के सामान की कीमतें कम हो गई हैं, अंडे सस्ते हो गए हैं. टैरिफ के चलते अमेरिका अमीर हो रहा है . पावेल की बर्खास्तगी इतनी जल्दी नहीं हो सकती.  

ये भी पढ़़ें:

इस कंपनी में अपनी 18.8 परसेंट हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में ICICI Bank, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *