India Question To China: चीन की ओर से तिब्बत में यारलुंग त्सांगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी पर बनाए जा रहे मेगा हाइड्रोपावर डैम के पर भारत की ओर से चिंता जताई गई है. भारत की ओर से कहा गया है कि चीन की इस परियोजना से निचले बहाव वाले देशों पर इसका असर पड़ेगा. वहीं, इस मामले पर अब चीन की ओर से सफाई सामने आई है.
बीजिंग ने शनिवार (4 जनवरी) को कहा कि इस परियोजना का दशकों के विस्तार के साथ अध्ययन किया गया है. चीन की ओर से कहा गया है कि इस परियोजना में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ इसका निचले बहाव वाले देशों पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े. भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों ने इस परियोजना पर सवाल खड़े किए हैं.