ब्रिटेन में एक बार फिर से मौसम के हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और बर्फीली सतह की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने उत्तरी इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड और उत्तरी स्कॉटलैंड में येलो वार्निंग जारी की है. अनुमान है कि कुछ क्षेत्रों में बर्फ की मोटाई 20 सेमी तक पहुंच सकती है. इस चेतावनी के बाद से ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.
सड़क और रेल यातायात में बाधा, कई ट्रेन सेवाएं रद्द
मंगलवार ( 19 नवंबर 2024 ) को गाड़ियों की आवाजाही में काफी मुश्किलें आ रही हैं, वहीं कई रेल सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं. नेशनल हाईवे ने उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम के कुछ इलाकों में 10 से 15 सेमी तक बर्फ गिरने की चेतावनी दी है. बर्फबारी के चलते कई हाईवे बंद कर दिए गए हैं जिससे यातायात में दिक्कतें हो रही हैं.
स्कूलों की बंद होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
देश भर में मौसम की इस खराब स्थिति के चलते 200 से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वेल्स में 141, वेस्ट मिडलैंड्स में 50, स्कॉटलैंड में 11 और डर्बीशायर में 19 स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है. दक्षिणी वेल्स में भी बर्फबारी और बर्फीली सतह की चेतावनी जारी की गई है. यह चेतावनी मंगलवार रात 11:59 बजे तक लागू रहेगी.
⚠️ Yellow weather warning issued ⚠️
Snow and ice across southern Wales
Now – Tuesday 2359Latest info 👉 https://t.co/QwDLMfRBfs
Stay #WeatherAware⚠️ pic.twitter.com/IeTbmGOUbh
— Met Office (@metoffice) November 19, 2024
स्कॉटलैंड में सर्दी का कहर, 1998 के बाद सबसे ठंडी शुरुआत
स्कॉटलैंड में ठंड ने इस बार 1998 के बाद की सबसे सर्द शुरुआती सर्दी का रिकॉर्ड बना दिया है. रातभर बर्फ और ठंड ने देश के कई हिस्सों को सफेद चादर में ढक दिया है, जिससे लोगों को बेहद ठंड का सामना करना पड़ रहा है. एबरडीनशायर में बर्फीले हालात के कारण एक स्टेजकोच बस सड़क पर फिसल कर पलट गई. बस में केवल एक यात्री सवार था, जिसे किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:
‘ये भाषाई अत्याचार’, तमिलनाडु में LIC की वेबसाइट पर हिंदी देख भड़के CM एमके स्टालिन