ब्रिसबेन में दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानें क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल

ब्रिसबेन में दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानें क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल


IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है, लेकिन पहले ही दिन मौसम ने पलटी मार दी. गाबा मैदान के ऊपर काले और घने बादल छाए रहे, जिसकी वजह से दिन में रात जैसा अंधेरा छा गया था. भारी बारिश के चलते पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बना लिए हैं. अभी तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. अब सवाल है कि ब्रिसबेन में दूसरे दिन का मौसम कैसा रहेगा? क्या दूसरे दिन भी बारिश दखल देगी या खुले आसमान में खिलाड़ी और फैंस भी खेल का आनंद ले पाएंगे?

दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए अच्छी खबर है कि दूसरे दिन कम बारिश की संभावना है. एक मौसम बताने वाली वेबसाइट अनुसार रविवार को बारिश कि संभावना मात्र 8 प्रतिशत है, लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. फिर भी कई मौकों पर हल्की बारिश के कारण खेल रोके जाने की संभावना बनी रहेगी. कुल मिलाकर देखें तो दूसरे दिन भी पूरे ओवर शायद ही फेंके जाएंगे. मुकाबले के पहले दिन मैदान में तेज हवाएं चल रही थीं और दूसरे दिन भी तकरीबन 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

पहले दिन को याद करें तो गाबा मैदान किसी तालाब की तरह नजर आया. पिच के आसपास पूरे मैदान में पानी भरा देखा गया. गाबा मैदान का ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तरीय है, लेकिन देर रात भी बारिश हुई तो दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू हो सकता है. मैदान की हालत को देखते हुए अब बाकी दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा. अब बाकी दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और प्रत्येक दिन ओवरों की संख्या 98 कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट जगत में मचा बवाल, लंका T10 से आया मैच फिक्सिंग का मामला; टीम का मालिक गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *