<p>शेयर मार्केट (Stock Market) में गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में निवेशकों को ऐसे स्टॉक्स की तलाश है, जो उन्हें मार्केट के इस डाउन फॉल में प्रॉफिट बनाकर दे सकें. अगर आप भी इसी तरह के शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस जेफरीज आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है.</p>
<p>दरअसल, ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने हॉस्पिटल स्टॉक्स को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है. उनका कहना है कि इन स्टॉक्स में अगर कुछ कमजोरी दिखे, तो इसे खरीदारी का मौका समझना चाहिए.</p>
<p><strong>इन स्टॉक्स पर रखें नजर</strong></p>
<p>जेफरीज ने मैक्स हेल्थकेयर को इस सेक्टर में अपना टॉप पिक बताया है और इस स्टॉक पर 1,380 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है. इसके अलावा, फोर्टिस हेल्थकेयर, अपोलो हॉस्पिटल्स और मेदांता (ग्लोबल हेल्थ) जैसे स्टॉक्स पर भी भरोसा जताया है.</p>
<p><strong>हॉस्पिटल स्टॉक्स क्यों गिर रहे हैं?</strong></p>
<p>जेफरीज के मुताबिक, हॉस्पिटल स्टॉक्स में हाल ही में आई गिरावट की वजह कंपनियों से जुड़ी नेगेटिव खबरें, प्राइस स्टैंडर्डाइजेशन और बेड अलॉकेशन को लेकर चिंताएं थीं. हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि निवेशकों को जल्द ही समझ आ गया कि यह चिंताएं ज्यादा बड़ी नहीं हैं.</p>
<p>जेफरीज ने अपनी रिसर्च नोट में कहा, "हमें लगता है कि अडानी ग्रुप के हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री से कंपटीशन लैंडस्केप पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. इसलिए, स्टॉक्स में आई कमजोरी को खरीदारी का मौका समझना चाहिए, क्योंकि इन कंपनियों का अर्निंग्स आउटलुक मजबूत है."</p>
<p><strong>हेल्थकेयर सेक्टर में अडानी ग्रुप का एंट्री</strong></p>
<p>दरअसल, अडानी ग्रुप मुंबई और अहमदाबाद में 1,000 बेड वाले दो मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स और मेडिकल कॉलेज शुरू करने की योजना बना रहा है. चूंकि मैक्स हेल्थकेयर का बड़ा बिजनेस मुंबई में है, इसलिए इस खबर के बाद इसके शेयर में कुछ गिरावट देखी गई. हालांकि, जेफरीज का मानना है कि मुंबई में नए बेड्स के लिए पर्याप्त जगह है, इसलिए अडानी ग्रुप के एंट्री से मैक्स हेल्थकेयर के EBITDA पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.</p>
<p><strong>प्राइस स्टैंडर्डाइजेशन भी बनी वजह</strong></p>
<p>पिछले साल हॉस्पिटल स्टॉक्स में गिरावट तब देखी गई थी, जब सुप्रीम कोर्ट में हेल्थकेयर सर्विसेज के प्राइस स्टैंडर्डाइजेशन को लेकर एक PIL दायर की गई थी. हालांकि, शेयर प्राइस जल्द ही रिकवर हो गए, क्योंकि निवेशकों को समझ आ गया कि हेल्थकेयर सर्विसेज के प्राइस को स्टैंडर्डाइज करना लगभग नामुमकिन है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/100-crore-people-in-india-do-not-have-money-to-spend-blume-ventures-report-reveals-2892549">Blume Ventures Report: मिडिल क्लास की जेब खाली, अमीरों की तिजोरी भारी…गरीबों की गरीबी अभी भी जारी</a></strong></p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/XTJaOGW3s64?si=WJYnZqfIbNjrIFmW" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
Source link
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने इन हॉस्पिटल स्टॉक्स पर जताया भरोसा, यहां देखें पूरी लिस्ट
