‘भगवंत मान जैसे लोग…’ पंजाब CM के बयान पर आगबबूला हुए तरुण चुघ, केजरीवाल को लेकर कहा ये

‘भगवंत मान जैसे लोग…’ पंजाब CM के बयान पर आगबबूला हुए तरुण चुघ, केजरीवाल को लेकर कहा ये


Tarun Chugh Slams Bhagwant Mann: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 देशों की यात्रा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निशाना साधा. मान के बयान पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पलटवार करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है.  बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री को विदेशों में मिलने वाला सम्मान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. चाहे वो कोई भी देश हो, जब भारत के नेतृत्व को वैश्विक मंच पर सिर आंखों पर बैठाया जाता है तो वो क्षण संपूर्ण भारत की प्रतिष्ठा का प्रतीक बनता है.

मान के बयान को चुघ ने बताया देश का अपमान
पंजाब सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि भगवंत मान जैसे लोग, जिनके लिए सब कुछ छोटा है सिवाय केजरीवाल और उनके जूतों की चाटुकारिता के, उस सम्मान का मज़ाक बनाते हैं. एक निर्वाचित मुख्यमंत्री का इस प्रकार की ओछी टिप्पणी करना केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे देश का और स्वयं पंजाब जैसे गौरवशाली राज्य के मुख्यमंत्री पद का अपमान है. तरुण चुघ ने कहा कि ऐसा घमंड और ऐसी अभद्रता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भगवंत मान को देश से माफी मांगनी चाहिए और तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.

क्या कहा भगवंत मान ने ?
पीएम मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि (पीएम मोदी) पता नहीं कौन-कौन से देश जा रहे हैं, जहां 140 करोड़ लोग रह रहे हैं वहां आप रह नहीं रहे हो. मान ने तंज कसते हुए कहा कि जिस देश में जा रहे हैं, उनकी आबादी 10 हजार और वहां का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल गया. 10 हजार लोग तो जेसीबी देखने के लिए भारत में इकट्ठे हो जाते हैं. भगवंत मान के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा है.

ये भी पढ़ें: 

चांद औलिया दरगाह से 106 करोड़ का धर्मांतरण रैकेट! छांगुर बाबा की काली कमाई पर ED का एक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *