भगवान श्रीराम की शरण में एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, रविवार को ही पहुंचे हैं भारत

भगवान श्रीराम की शरण में एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, रविवार को ही पहुंचे हैं भारत



<p style="text-align: justify;">टेस्ला के मालिक एलन मस्क के पिता एरोल मस्क रविवार को भारत पहुंचे. एरोल मस्क का यह दौरा 5 दिनों का है, जो 6 जून तक चलेगा. एरोल मस्क इस दौरान दिल्ली, हरियाणा और अयोध्या का दौरा करेंगे. यह दौरा केवल बिजनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ाव भी शामिल है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लेंगे रामलला का आशीर्वाद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दौरे के सबसे अहम पड़ाव के तौर पर एरोल मस्क अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे. वे रामलला के दर्शन करेंगे और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करेंगे. यह कदम भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनकी रुचि को दिखाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोलर और EV टेक्नोलॉजी पर फोकस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत दौरे के दौरान एरोल मस्क हरियाणा के सफियाबाद स्थित सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर यूनिट का दौरा करेंगे. बता दें कि वे हाल ही में इस घरेलू कंपनी के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं. दौरे के दौरान वे एक पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;<strong>निवेशकों से भी करेंगे मुलाकात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2 जून को एरोल मस्क की मुलाकात भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, निवेशकों और बिज़नेस लीडर्स से तय की गई है. यह मीटिंग भारत की ग्रीन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क से संबंधों को लेकर विवाद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में एक पॉडकास्ट में एरोल मस्क ने अपने बेटे एलन मस्क की आलोचना की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या एलन एक अच्छे पिता हैं, तो उन्होंने ‘नहीं’ कहा और उन पर "बहुत सारी नैनी रखने" का आरोप लगाया. एलन ने भी अपने बचपन को ‘नाखुश’ बताया था, जबकि एरोल ने इन दावों को नकारते हुए कहा था कि एलन रॉल्स-रॉयस में स्कूल जाते थे और एक आरामदायक जीवन जीते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>6 जून को भारत छोड़ेंगे एरोल मस्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत में 5 दिनों की इस यात्रा के बाद एरोल मस्क 6 जून को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान उनकी व्यस्तताओं में धार्मिक यात्रा, टेक्नोलॉजी यूनिट का निरीक्षण और रणनीतिक बैठकें शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/multibagger-stock-itcons-e-solutions-ltd-did-wonders-the-stock-with-an-issue-price-of-rs-51-gave-a-return-of-1100-percent-2955214">इस शेयर ने तो कमाल कर दिया, 51 रुपये के इश्यू प्राइस वाले स्टॉक ने दिया 1100% का रिटर्न</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *