भगवा रंग का गेट, अंदर बजरंगबली का मंदिर! पाकिस्तान में है एक मिनी इंडिया, जहां बसते हैं हिंदू

भगवा रंग का गेट, अंदर बजरंगबली का मंदिर! पाकिस्तान में है एक मिनी इंडिया, जहां बसते हैं हिंदू


Mini India In Pakistan: पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है, जहां पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. पाकिस्तान में हिंदू और दूसरे अल्पसंख्यक बहुत कम ही बचे हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता था. विभाजन से पहले पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या काफी ज्यादा थी. विभाजन के बाद बहुत सारे पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान आ गए थे. 

पाकिस्तान में अभी भी हिंदू रहते हैं. इसमें से एक ऐसी ही जगह  पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में है. इसे हिंदू आबादी की वजह से मिनी इंडिया भी कहा जाता है. 

जानें पाकिस्तान के मिनी इंडिया के बारे में

पाकिस्तानी यूट्यूबर राहुल राठौर ने अपने व्लॉग में कराची में मौजूद मिनी इंडिया के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि कराची के इस मोहल्ले में सब हिंदू लोग ही रहते हैं. ये लोग गुजराती और काठियावाड़ी समुदाय हैं. कराची में ये मिनी इंडिया सोल्जर बाजार इलाके में है.

अंदर हैं बजरंगबली  का मंदिर

इस मोहल्ले के गेट को भगवा रंग से रंगा गया है. इसके अंदर घुसते ही आप को बजरंग बली का मंदिर दिखाई देगा. ये मंदिर बेहद खूबसूरत बना हुआ है. मंदिर के बाहर निकलते ही यहां पर हिंदुओं के घर बने हुए हैं. इस मोहल्ले के व्यक्ति ने बताया कि यहां पर हिंदुओं के लगभग 300 घर हैं, ये सभी गुजराती और काठियावादी बोलते हैं. इस मोहल्ले में एक और मंदिर है. 

एक और व्यक्ति ने राहुल राठौर को वीडियो में बताया कि यहां पर हिंदुओं की आबादी है. इसके अलावा यहां पर हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है. दीपावली पर यहां पर जोरदार तरह से संघर्ष होता है. पूरे मोहल्ले के लोग एकसाथ इस त्यौहार को मनाते हैं. 

भारत से मंगाई गई थी मूर्ति 

मंदिर को लेकर जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि दीवाली पर इस बार मंदिर का पुनर्निर्माण कर उद्घाटन किया गया था. मंदिर में लगी भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति उन्होंने भारत से मंगाई थी. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *