भगोड़ा बोलो, लेकिन चोर नहीं… विजय माल्या ने किस बात को लेकर मांगी माफी? भारत लौटने पर कही ये

भगोड़ा बोलो, लेकिन चोर नहीं… विजय माल्या ने किस बात को लेकर मांगी माफी? भारत लौटने पर कही ये


Vijay Mallya Interview: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन्स के डूबने को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने खुद पर लगे चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वे भारत छोड़कर यूके में क्यों रह रहे हैं? माल्या ने 2008 के आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इसका असर उनकी कंपनी के साथ-साथ देशभर पर पड़ा.

मुझे भगोड़ा बोलो, लेकिन चोर नहीं- विजय माल्या

राज शमानी के पॉडकास्ट में विजय माल्या ने कहा, “मैं किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता के लिए सभी से माफी मांगता हूं.” उन्होंने भारत लौटने को लेकर शर्त रखी है. उन्होंन कहा, “अगर मुझे भारत में निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का भरोसा मिलता है तो मैं भारत लौटने के बारे में गंभीरता से सोचूंगा.” उन्होंने कहा, “आप मुझे भगोड़ा बोल सकते हो लेकिन चोर मत बोलो. चोर का मतलब क्या होता है. मैं भागा नहीं हूं. मैं पहले से निर्धारित यात्रा पर भारत से आया था.”

विजय माल्या पर क्या आरोप है?

विजय माल्या पर भारतीय बैंकों से किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज का भुगतान न करने का आरोप है. भारत सरकार कानूनी रूप से विजय माल्या को भारत लाने की कोशिश कर रही है. 2018 में ब्रिटेन की एक अदालत ने उसके प्रत्यर्पण का फैसला सुनाया था. वह अनुचित व्यवहार और मीडिया ट्रायल का हवाला देते हुए भारत लौटने का विरोध कर रहे हैं.

सीबीआई और ईडी के आरोपों पर माल्या का जवाब

विजय माल्या ने इस पॉडकास्ट में सीबीआई और ईडी के आरोपों पर भी जवाब दिया. माल्या ने कहा, सीबीआई ने मुझ पर ब्रांड वैल्यूएशन और प्राइवेट जेट के दुरुपयोग का आरोप लगाया. ईडी ने  3547 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है, लेकिन एयरलाइन के 50 फीसदी खर्चे विदेशी करेंसी में थे. इसे मनी लॉन्ड्रिंग कहना बकवास है.” माल्या के अनुसार उन्होंने IDBI बैंक को भी 900 करोड़ का लोन चुका दिया है.

ये भी पढ़ें : South Korea: दक्षिण कोरिया में ‘ट्रंप’ को मिली सत्ता! जानें कौन है ली जे-म्योंग, स्मगलिंग से लेकर भ्रष्टाचार तक के लगे आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *