अमेरिका में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अलास्का में कई जगहों पर 7.3 की तीव्रता का भूकंप आया. न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेज भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. लोग अभी भी दहशत में हैं. भूकंप आने के बाद सभी घरों से बाहर की ओर दौड़े. समुद्री इलाकों में रहने वाले मछुआरे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
दरअसल बुधवार को अमेरिकी राज्य अलास्का के तट पर दोपहर 12.37 बजे तेज भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट से करीब 87 किलोमीटर दक्षिण में था. भूकंप के बाद करीब 7.5 लाख लोगों पर सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है. इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है.