अगर आप साइंस और इंजीनियरिंग के छात्र हैं और साउथ कोरिया में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. सियोल मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट (SMG), साउथ कोरिया ने 2025 के लिए सियोल टेक स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को सियोल के प्रमुख विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 14 मार्च, 2025 है.
क्या मिलेगा स्कॉलरशिप के तहत?
- फुल ट्यूशन फंडिंग: SMG और विश्वविद्यालय दोनों मिलकर ट्यूशन फीस का 50-50 प्रतिशत कवर करेंगे.
- महिनावार खर्च: छात्रों को हर महीने KRW 1,000,000 (लगभग 65,000 रुपये) जीवनयापन के लिए मिलेंगे.
- फ्लाइट टिकट: छात्रों को एक बार की इकोनॉमी क्लास फ्लाइट टिकट दी जाएगी, ताकि वह कोरिया जा सकें.
- स्वास्थ्य बीमा: छात्रों को स्वास्थ्य बीमा के लिए पिछले महीने का वास्तविक खर्च कवर किया जाएगा.
- कैरियर सपोर्ट: मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद, कोरिया में काम या उद्यमिता से जुड़ी सहायता भी दी जाएगी.
जानिए क्या चाहिए योग्यताएं
- ऐज: उम्मीदवार का जन्म 1985 के बाद हुआ हो.
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए, और यह डिग्री भारत के टॉप 100 विश्वविद्यालयों से होनी चाहिए (NIRF रैंकिंग के हिसाब से).
- सीजीपीए और परसेंटेज: उम्मीदवार का परसेंटेज 80% या उससे अधिक होना चाहिए, या फिर वह अपनी क्लास में टॉप 20% में होना चाहिए. सीजीपीए के हिसाब से यह 2.64/4.0, 2.80/4.3, 2.91/4.5 या 3.23/5.0 के बराबर होना चाहिए.
- भाषा: यह कोर्स अंग्रेजी में होगा, इसलिए उम्मीदवार को अंग्रेजी में अच्छा होना चाहिए.
इन यूनिवर्सिटी से कर सकेंगे पढ़ाई
यह स्कॉलरशिप सियोल के प्रमुख विश्वविद्यालयों में लागू होगी, जिसमें:
- क्यांग ही यूनिवर्सिटी
- कोरिया यूनिवर्सिटी
- क्वांगवून यूनिवर्सिटी
- सियोकयॉन्ग यूनिवर्सिटी
- सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- यूनिवर्सिटी ऑफ सियोल
- सुनग्युक्वान यूनिवर्सिटी
- सुकम्यंग वुमेंस यूनिवर्सिटी (महिला उम्मीदवारों के लिए)
- सोंगसिल यूनिवर्सिटी
ये लगेंगे दस्तावेज़ और ये है आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार को अपने दस्तावेज़ अपोस्टाइल करवाकर भारतीय दूतावास, सियोल को भेजने होंगे. इस प्रक्रिया में कम से कम 2 हफ्ते का समय लगता है, इसलिए सभी छात्र आवेदन प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें.
आवेदन भेजने का पता है:
Ms Ananya Agarwal
Head of Chancery,
Embassy of India, Seoul
101, Dokseodang-ro, Yongsan-gu, Seoul, Republic of Korea. Pin code: 04419
यदि छात्रों को किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो वे hoc.seoul@mea.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.
ये है सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस सियोल मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट और सियोल स्कॉलरशिप फाउंडेशन द्वारा की जाएगी, और भारतीय दूतावास का इसमें कोई रोल नहीं होगा. यह स्कॉलरशिप भारत के छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है, ताकि वे साउथ कोरिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर सकें और वहां के उद्योगों में काम करने के नए अवसर प्राप्त कर सकें.
यह भी पढ़ें: पैरा मेडिकल में करियर बनाने के लिए ये हैं टॉप-10 कॉलेज, सीट से लेकर फीस तक जानें हर बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI