भारतीय छात्रों से कनाडा ले रहा किस बात का बदला, कहा कुछ ऐसा कि परेशान हुए स्टूडेंट्स

भारतीय छात्रों से कनाडा ले रहा किस बात का बदला, कहा कुछ ऐसा कि परेशान हुए स्टूडेंट्स


Indian Students in Canada : कनाडा में उच्च शिक्षा ले रहे भारतीय छात्रों को अचानक घबराहट होने लग गई है. इसके पीछे का कारण यह था वहां के संबंधित अधिकारियों की ओर से छात्रों से महत्वपूर्ण दस्तावेज फिर से प्रस्तुत करने के लिए कहा है. कई छात्रों को इमिग्रेशन, रेफ्यूजी और नागरिकता कनाडा (IRCC) की ओर से एक ईमेल भेजा गया, जिसमें उन्हें कनाडा में शिक्षा के लिए परमिट, वीजा और शैक्षिक रिकॉर्ड फिर से जमा करने के लिए कहा गया. जिसमें छात्रों के मार्कशीट और अटेंडेंस भी शामिल हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ईमेल ने भारतीय छात्रों के बीच हड़कंप मचा दिया, क्योंकि इनमें से कई छात्रों के पास दो साल तक वैध वीजा है. कनाडा सरकार की ओर से यह कदम तब उठाया गया है जब IRCC ने अपने फास्ट-ट्रैक स्टडी वीज़ा प्रोग्राम (SDS) को समाप्त कर दिया है, जिससे कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों के कनाडा आने को कंट्रोल में किया जा सके. इसके अलावा कनाडा ने फाइनेंशियल एड के लिए आवेदन करने की शर्तों को भी कठोर कर दिया है.

पिछले हफ्ते भी हुईं इस तरह की घटनाएं

कनाडा में इस तरह की घटनाएं पिछले हफ्ते भी हुईं, जब पंजाब से आए बच्चों को ऐसे ही ईमेल मिले और उन्हें अपने सर्टिफिकेट्स की कंफर्मेशन के लिए IRCC ऑफिस जाने को कहा गया. इस कंफर्मेशन और जानकारी की पुनः जांच से छात्रों में शंका और घबराहट भर गई.

भारतीय उच्चायोग के अनुसार, भारत कनाडा के लिए विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत देश है. कनाडा में अनुमानित 4,27,000 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. बिजनेस मैनेजमेंट की एक छात्रा मनीषा पटेल ने कहा, “हमने कनाडा को इसके वेलकमिंग इनवायर्नमेंट के लिए चुना था, लेकिन यह स्थिति बिल्कुल गलत लगती है.”

छात्रों ने IRCC से मामले में स्पष्ट जानकारी मांगी

भारतीय छात्रों ने IRCC से इस मामले में स्पष्ट जानकारी प्रदान करने और देश में उनकी स्थिति को लेकर उनके डर को शांत करने की अपील की है. हालांकि, तब तक छात्रों को सलाह दी गई है कि वे निर्देशों के अनुसार कार्य करें, ताकि किसी और परेशानी से बचा जा सके.

24 अक्टूबर को इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने लेटेस्ट इमिग्रेशन स्ट्रैटजी की घोषणा की. इसमें मिलर ने कहा कि कनाडा 2025 में लगभग 3,95,000 स्थायी निवासियों को स्वीकार करेगा, जो इस साल के अनुमानित 4,85,000 से लगभग 20 प्रतिशत कम है.

यह भी पढ़ेंः खालिस्तानियों को नहीं दिया वीजा तो कनाडा ने झाड़ी बकवास! भारत ने दो मिनट में निकाली हेकड़ी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *