भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट, विप्रो इंफोसिस टेक महिंद्रा TCS के शेयर गिरे धड़ाम

भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट, विप्रो इंफोसिस टेक महिंद्रा TCS के शेयर गिरे धड़ाम


Stock Market Opening ON 18 Novmeber 2024: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की बिकवाली खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह बेहतर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. लेकिन चंद मिनटों में ही बाजार में बिकवाली हावी हो गई है और देखते ही देखते 565 अंकों तक नीचे जा लुढ़का तो निफ्टी 1770 अंकों की गिरावट आ गई. आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के चलते बाजार नीचे जा फिसला है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1100 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 355 अंकों की गिरावट के साथ 77,221 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 23,423 अंकों पर कारोबार कर रहा है. 

सेक्टरों का हाल 

आज के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1150 अंकों या 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 41247 अंकों पर जा लुढ़का है. आईटी के अलावा फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. केवल बैंकिंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, रियल एस्टेट, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखी जारही है. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. बाजार में इस कमजोरी के चलते इंडिया VIX 6.63 फीसदी की तेजी के साथ 15.77 पर जा पहुंचा है. बाजार में गिरावट होने पर इंडिया विक्स में उछाल देखने को मिलता है. भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों की संपत्ति में 1.38 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई है. फिलहाल बीएसई का मार्केट कैप 429.22 लाख करोड़ रुपये पर है. 

गिरने – चढ़ने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक 1.34 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.98 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.97 फीसदी, टाटा स्टील 0य98 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.94 फीसदी, नेस्ले  0.75 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.61 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.40 फीसदी, आईसीआईसीआई 0.20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि गिरने वाले शेयरों में टीसीए, 2.49 फीसदी, इंफोसिस 2.47 फीसदी, टेक महिंद्रा 202 फीसदी, इंडसइंड 1.48 फीसदी, एनटीपीसी 1.36 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

ये भी पढ़ें 

Dabba Trading: डब्बा ट्रेडिंग की हुई वापसी, 100 लाख करोड़ रुपये रोजाना पहुंचा वॉल्यूम!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *