Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. PAK हर मौके पर अपनी मानसिकता को जाहिर कर देता है. पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर लुकमान का एक पॉडकास्ट सामने आया है, जिसमें वह भारतीय अभिनेत्रियों के लिए बेहद वाहियात भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है.
पाकिस्तान का वरिष्ठ पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने पॉडकास्ट में कहा है कि वह भारतीय अभिनेत्रियों को यौन गुलाम बनाना चाहता है. यह पहली बार नहीं है जब मुबाशिर ने भारतीय महिलाओं के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया है, वे पहले भी ऐसा कर चुका है. पाकिस्तानी जर्नलिस्ट से एक पॉडकास्ट में पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा तो उनकी क्या ख्वाहिश होगी? इस सवाल के जवाब में मुबाशिर ने कहा, ”मैं सरकार से सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर भारतीय अभिनेत्रियों को यौन गुलाम बनाना चाहें तो क्या इसकी इजाजत होगी.”
भारत के खिलाफ साजिश करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. पाकिस्तान इसके बाद भी कई बार भारत के खिलाफ साजिश कर चुका है. भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी ठिकाने से 5 आईईडी समेत कई संदिग्ध उपकरण भी बरामद हुए हैं.
भारत से डरा हुआ है पाकिस्तान
पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है. वह अभी तक कई देशों से बातचीत कर चुका है. पाक ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाए जाने की अपील की थी जो आज होनी है. मीटिंग से पहले उसने यह भी अपील की है कि बातचीत बंद कमरे में हो.
यह भी पढ़ें : भारत के एक्शन का पाकिस्तान को सता रहा डर! UNSC की मीटिंग से पहले भेज दी रिक्वेस्ट- बंद कमरे में हो बात