भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.758 अरब डॉलर की छलांग के साथ हुआ 640.479 अरब डॉलर

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.758 अरब डॉलर की छलांग के साथ हुआ 640.479 अरब डॉलर


India Forex Reserve: भारतीय शेयर मार्केट का हाल भले ही बेहाल है. रुपये में गिरावट भी चिंता का विषय है, लेकिन इन सबके बीच राहत की बात यह है कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गजब का उछाल आया है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 21 फरवरी को समाप्त हफ्ते में 4.758 अरब डॉलर बढ़कर 640.479 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. 

पिछले हफ्ते आई थी गिरावट

पिछले हफ्ते कुल भंडार 2.54 अरब डॉलर घटकर 635.721 अरब डॉलर रह गया था. रुपये में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के साथ-साथ पुनर्मूल्यांकन के कारण पिछले कई हफ्तों से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है. सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था.

रिजर्व बैंक की डेटा के मुताबिक, 21 फरवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.251 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 543.843 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. बता दें कि कमजोर हो रहे रुपये की मजबूती के लिए रिजर्व बैंक कई तरीके अपनाता है. रुपये की वैल्यू बढ़ाने के लिए डॉलर की बिक्री कर सकता है या इसे घटाने के लिए डॉलर खरीद सकता है. 

देश के गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा

रिजर्व बैंक ने यह भी जानकारी दी कि सप्ताह के दौरान भारत का गोल्ड रिजर्व भी 426 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 74.576 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 73 मिलियन डॉलर बढ़कर 17.971 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, आईएमएफ के पास रिजर्व पोजीशन 70 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.09 अरब डॉलर हो गया है.

ये भी पढ़ें:

”नहीं दे पाएंगे फरवरी की सैलरी”, बुरे दौर से गुजर रहा Technicolor; अमेरिका में बंद होने जा रही कंपनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *