भारत की तिजोरी खाली कर रहा चीन, हर साल अरबों रुपये का भेज देता है बिल

भारत की तिजोरी खाली कर रहा चीन, हर साल अरबों रुपये का भेज देता है बिल


भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर देश में अक्सर चर्चा होती रहती है. सोशल मीडिया पर आए दिन चीन के सामानों का विरोध भी दर्ज कराया जाता है. लेकिन, जब आप असली आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो ये आपको हैरान कर देते हैं. खासतौर से चीन से भारत द्वारा मंगाए गए सामानों का आंकड़ा.

साल 2024 में खूब बढ़ा व्यापार

साल 2023 में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी था. लेकिन, साल 2024 में ये दर्जा चीन ने फिर हासिल कर लिया है. व्यापार को लेकर मई 2024 में ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने जो आंकड़े जारी किए थे, उनके अनुसार, 2024 के वित्त वर्ष में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 118.4 अरब डॉलर का रहा है.

हालांकि, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्तीय वर्ष (2024-25) में अप्रैल से लेकर अगस्त तक अमेरिका मामूली अंतर से व्यापार के मामले में चीन से आगे निकल गया और शीर्ष पर है. अमेरिका और भारत के बीच इस समय में कुल 53 अरब डॉलर का व्यापार हुआ, जबकि भारत-चीन के बीच 52.43 अरब डॉलर का व्यापार हुआ.

चीन ने भारत से कितना पैसा कमाया

मौजूदा वित्तीय वर्ष (2024-25) में अप्रैल से लेकर अगस्त तक चीन ने भारत में 46.6 अरब डॉलर का सामान भेजा. जबकि, भारत ने चीन को 5.7 अरब डॉलर का सामान भेजा जो आयात का सिर्फ 8 फीसदी है. वहीं, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में चीन से भारत का आयात 101 अरब डॉलर रहा.

पिछले पांच वर्षों का आंकड़ा

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की बात करें तो इस बीच भारत-चीन के बीच लगभग 82 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. इसमें आयात 65 अरब डॉलर का था और निर्यात 16 अरब डॉलर का था. 2020 की बात करें तो इस साल दोनों देशों के बीच लगभग 86.5 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. इसमें आयात 65 अरब डॉलर से अधिक था और निर्यात 21 अरब डॉलर था.

2021 की बात करें तो इस साल भारत-चीन के बीच 115 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. इस दौरान निर्यात 21 अरब डॉलर रहा. लेकिन आयात 94.5 अरब डॉलर तक जा पहुंचा. साल 2022 में यह आंकड़ा 113 अरब डॉलर रहा. इस साल निर्यात में 28 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई. जबकि, आयात 98.5 अरब डॉलर जा पहुंचा. 2023 की बात करें तो इस साल दोनों देशों के बीच 118 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. इसमें आयात 101 अरब डॉलर रहा और निर्यात सिर्फ 16.6 अरब डॉलर.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: मल्टीबैगर स्टॉक्स का साल, इन 7 शेयरों से निवेशकों ने जमकर कमाया पैसा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *