भारत के कितने फाइटर जेट गिराए गए? राजनाथ सिंह ने संसद में दिया जवाब, बोले- रिजल्ट मैटर करता है

भारत के कितने फाइटर जेट गिराए गए? राजनाथ सिंह ने संसद में दिया जवाब, बोले- रिजल्ट मैटर करता है


लोकसभा में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ यह पूछ रहा है कि हमारे कितने विमान गिरे, लेकिन यह नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान गिराए गए. उन्होंने कहा, ‘परीक्षा में यह मायने नहीं रखता कि पेंसिल टूट गई या पेन खो गया, असली मायने रिजल्ट का होता है.’

राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को ‘रोक’ दिया गया है क्योंकि सेना ने अपने राजनीतिक और सैन्य लक्ष्यों को हासिल कर लिया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन को रोकने के लिए कोई दबाव नहीं था. अगर पाकिस्तान कोई नई हिमाकत करता है, तो यह ऑपरेशन फिर से शुरू हो सकता है.

9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 7 पूरी तरह तबाह
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी शिविरों पर सटीक और समन्वित हमला किया. इनमें से 7 शिविर पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पीओके और पाकिस्तान के अंदर हुए नुकसान के सबूत हैं.’ राजनाथ सिंह के मुताबिक, पूरा ऑपरेशन सिर्फ 22 मिनट में खत्म हुआ और यह ‘नॉन-एस्केलेटरी’ यानी तनाव बढ़ाने वाला नहीं था.

कोई भारतीय जवान हताहत नहीं
रक्षा मंत्री ने गर्व के साथ कहा कि ऑपरेशन के दौरान एक भी भारतीय जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि हमारी सेना ने ऑपरेशन से पहले हर पहलू पर बारीकी से अध्ययन किया और ऐसा तरीका चुना जिससे आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान पहुंचे लेकिन आम नागरिकों को कोई हानि न हो.

पाकिस्तान को चेतावनी
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अगर फिर कोई गलती की गई तो भारत चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा, ‘हमने कभी दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन पाकिस्तान ने उसे नहीं समझा. अब जवाब ‘बालाकोट स्ट्राइक’ की भाषा में दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को पता है कि वे भारतीय सेना से नहीं जीत सकते, इसलिए वे आतंकवाद का सहारा लेते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *