‘भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होगी श्रीलंका की भूमि’, राष्ट्रपति दिसानायके ने पीएम को दिया भरोसा

‘भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होगी श्रीलंका की भूमि’, राष्ट्रपति दिसानायके ने पीएम को दिया भरोसा


PM Modi Sri Lanka Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (4 अप्रैल) से पड़ोसी देश श्रीलंका की तीन दिवसीय दौरे पर गए हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के पिछले साल सिंतबर महीने में चुने जाने के बाद पहली है. इस दौरान भारत और श्रीलंका के नेताओं ने सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शनिवार (5 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत के साथ रक्षा, ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्र्क्चर, स्वास्थ्य और व्यापार सहित 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

भारत के सुरक्षा हितों को लेकर राष्ट्रपति ने दिलाया भरोसा

हिंद महासागर के क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव की चिंताओं के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने भारत की सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया है. राष्ट्रपति दिसानायके ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘मैं श्रीलंका की इस रुख की पुष्टि करता हूं कि श्रीलंका अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत की सुरक्षा हितों और क्षेत्रीय स्थिरता के खिलाफ किसी भी तरह से नहीं होने देगा.’

राष्ट्रपति दिसानायके के भरोसा दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति दिसानायके की भारत के हितों के प्रति संवेदनशीलता के लिए आभारी हूं. हम दोनों देशों के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौतों का स्वागत करते हैं.’

मीटिंग में भारत-श्रीलंका के संबंधों को लेकर चर्चा

राष्ट्रपति दिसानायके के पद संभालने के बाद पहली बार श्रीलंका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को और घनिष्ठ करने की दिशा में विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने दोंनो देशों के ‘साझा भविष्य के लिए अपनी साझेदारी को बढ़ावा देने’ के लिए संयुक्त नजरिए के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के आर्थिक सुधार और विकास में उसके साथ खड़े रहने की भारत की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *