भारत के पास भी होगा US जैसा घातक हथियार! अग्नि-5 ले जाएगी बंकर-बस्टर बम, पलक झपकते ही…

भारत के पास भी होगा US जैसा घातक हथियार! अग्नि-5 ले जाएगी बंकर-बस्टर बम, पलक झपकते ही…



<p style="text-align: justify;">भारत की ताकत अब और ज्यादा बढ़ने वाली है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के नए वर्जन तैयार कर रहा है. DRDO अग्नि-5 के दो नए वर्जन बनाने की तैयारी में है. इसकी क्षमता 7500 किलोग्राम के बंकर बस्टर वॉरहेड ले जाने की होगी, जो कि जमीन में 100 मीटर की गहराई तक जाकर दुष्मनों को तबाह कर सकता है. यह न्यूक्लियर सिस्टम से लेकर रडार सिस्टम तक, सब कुछ बर्बाद करने में सक्षम होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">अग्नि-5 के पुराने वर्जन की 5 हजार किलोमीटर तक ही न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम थे, लेकिन नए वर्जन की रेंज इससे ज्यादा हो सकती है. यह मैक 8 से मैक 20 की हाइपरसोनिक स्पीड से टारेगट तक पहुंचेगी. नए वर्जन 7500 किलोग्राम के बंकर-बस्टर वॉरहेड को ले जाने में सक्षम होंगे. यह इतना घातक होगा कि दुश्मन के किसी भी ठिकाने को तबाह कर सकता है. अमेरिका के पास भी बंकर-बस्टर बम वाली मिसाइल है और अब यह भारत के पास भी होगी.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *