Dubai Gold Rate Today: सोना और चांदी की खरीदारी की बात जब भी दिमाग में आती है तो जरूर दुबई याद आता है. उसकी खास वजह भी है क्योंकि भारत के मुकाबले वहां पर सोना सस्ता मिलता है. ऐसे में अगर आप ने भी सोने की खरीदारी की प्लानिंग की है तो जरूर ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है. आइये जानते हैं कि आज 9 जुलाई को दुबई में सोना किस दर पर मिल रहा है और भारत की तुलना में कितना रेट में अंतर है-
दुबई की तुलना में सस्ता
दुबई में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 92805.5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है, जबकि अगर भारत में आज बात करें 98,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इस तरह से अगर तुलनात्मक तौर पर देखें तो भारत का मुकाबले दुबई में सोना आज 53.74 रुपये ज्यादा सस्ता है.
अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो दुबई में आज इसका रेट 85,976.80 रुपये है जबकि भारत में इसकी कीमत 90,000 रुपये है. इसी तरह से दुबई में आज 18 कैरेट सोना 70,656.05 रुपये है जबकि भारत में इसकी कीमत 73,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है.
भारत लाने के नियम
हालांकि, भारत के मुकाबले जरूर दुबई में सोना सस्ता है लेकिन आप अगर वहां से खरीदकर लाना चाहते हैं तो आपको वहां के कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा, जो जानना बहुत जरूरी है. दुबई में एक महिला अधिकतम 40 ग्राम सोना खरीदकर भारत ला सकती है. जबकि पुरुष सिर्फ 20 ग्राम सोना तक ही वहां से खरीदकर भारत ला सकते हैं.
हालांकि आप अगर दुबई में रहने के बाद इंडिया लौट रहे हैं तो उस स्थिति में एक किलो तक सोना सीमा शुल्क फ्री ला सकते हैं. लेकिन, नियम ये है कि इस सोने के आपको गहने के तौर पर ही लाना होगा. इसे किसी भी सूरत में बिस्किट या सिक्के के तौर पर दुबई से नहीं ला सकते हैं.