भारत के रक्षा अताशे के बयान पर कांग्रेस बोली- ‘ऑपरेशन सिंदूर में IAF ने खोए फाइटर जेट’

भारत के रक्षा अताशे के बयान पर कांग्रेस बोली- ‘ऑपरेशन सिंदूर में IAF ने खोए फाइटर जेट’


कांग्रेस ने रविवार (29 जून, 2025 ) को इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे की कथित टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लड़ाकू विमान खो दिए. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने सवाल पूछते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने से इनकार क्यों कर रहे हैं? और संसद के विशेष सत्र की मांग को क्यों खारिज कर दिया गया है?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार (29 जून, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय नौसेना के कैप्टन शिव कुमार के हवाले से कहा कि हाल ही में इंडोनेशिया में एक सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना ने (7 मई, 2025) की रात पाकिस्तान में आतंकवाद से जुड़े स्थलों को निशाना बनाते समय अपने लड़ाकू विमान खो दिए थे.

‘सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई’

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में कैप्टन शिव कुमार की टिप्पणियों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी और सरकार या रक्षा प्रतिष्ठान की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस महासचिव ने अपने पोस्ट में कहा कि पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने सिंगापुर में महत्वपूर्ण खुलासे किए. फिर एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने इंडोनेशिया में इस पर प्रतिक्रिया दी. इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने और विपक्ष को विश्वास में लेने से क्यों इनकार कर रहे हैं? संसद के विशेष सत्र की मांग को क्यों खारिज कर दिया गया है?

‘मोदी सरकार ने शुरू से ही देश को गुमराह किया’

इसी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार ने शुरू से ही देश को गुमराह किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विमान के नुकसान का खुलासा करने में विफल रही. उन्होंने कहा कि एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ब्रीफिंग के दौरान नुकसान का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया था, जब उन्होंने कहा था कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान युद्ध का एक हिस्सा है. 

पवन खेड़ा ने कहा कि इसके बाद सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता के दौरान ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने हवाई क्षेत्र में हमारी कमी की पहली आधिकारिक तौर पर बात स्वीकार की. 

इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने क्या कहा ?

इसी मामले को लेकर इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमने इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे के एक सेमिनार में दिए गए प्रेजेंटेशन के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी हैं. उनके बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है और मीडिया रिपोर्ट उनके प्रेजेंटेशन के उद्देश्य और महत्व को गलत तरीके से प्रस्तुत करती हैं.

दूतावास की ओर से कहा गया है कि भारत के रक्षा अताशे के प्रेजेंटेशन में बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारे पड़ोस के कुछ अन्य देशों के विपरीत, नागरिक राजनीतिक नेतृत्व के तहत काम करते हैं. यह भी बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाना था और भारतीय प्रतिक्रिया गैर-उकसावे की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा ?

कांग्रेस ने पिछले महीने सरकार से पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान देश को हुए नुकसान के बारे में सच बताने को कहा था, जब सीडीएस जनरल चौहान ने टिप्पणी की थी कि भारत ने अपनी रणनीति में सुधार किया और विमान के नुकसान के बाद दुश्मन के इलाके में अंदर तक जाकर हमला किया. हालांकि, जनरल चौहान ने 6 भारतीय जेट मार गिराने के इस्लामाबाद के दावे को बिल्कुल गलत बताया. 

सीडीएस की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: 

Mann Ki Baat: ‘देशों को एक सूत्र में बांधते हैं भगवान बुद्ध के विचार’, PM मोदी ने मन की बात में वियतनाम का क्यों किया जिक्र?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *