<p style="text-align: justify;">भारतीय टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई मौके आए हैं जब कप्तानों ने न सिर्फ टीम का नेतृत्व किया बल्कि बल्ले से भी शानदार उदाहरण पेश किया है. आज हम बात कर रहे हैं उन पांच भारतीय कप्तानों की, जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सुनील गावस्कर – 1978, वेस्टइंडीज के खिलाफ – 732 रन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट के ‘लिटिल मास्टर’ कहे जाने वाले सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में 732 रन बना डाले थे. उनका औसत था 91.50 , जो आज भी एक बेंचमार्क मानी जाती है. उस सीरीज में गावस्कर ने तीन शतक भी लगाए थे और अकेले दम पर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली – 2016, इंग्लैंड के खिलाफ – 655 रन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 655 रन बनाए थे. उन्होंने 109.16 के अविश्वसनीय औसत से रन बनाकर यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. उनकी कप्तानी के बाद से टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग का आरम्भ हुआ था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली – 2017, श्रीलंका के खिलाफ – 610 रन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोहली ने एक साल बाद फिर श्रीलंका के खिलाफ अपने बल्ले से कहर बरपाया था. 2017 की टेस्ट सीरीज में उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में 610 रन बना डाले थे , वो भी 152.50 के औसत से. यह प्रदर्शन भारतीय कप्तानी इतिहास में सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजी सीरीज में से एक मानी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली – 2018, इंग्लैंड के खिलाफ – 593 रन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में तीसरे नंबर भी <a title="विराट कोहली" href="https://www.abplive.com/topic/virat-kohli" data-type="interlinkingkeywords">विराट कोहली</a> का ही नाम है. साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ कठिन विदेशी हालातों में विराट ने शानदार बल्लेबाजी की और बतौर कप्तान टीम को एक मजबूत स्कोर प्रदान किया था. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 593 रन बनाए थे. जिसमें उनका औसत 59.30 का रहा था. इस सीरीज के बाद कोहली की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शुभमन गिल – 2025, इंग्लैंड के खिलाफ – 485 रन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में ताजा नाम है भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का, जिन्होंने हाल ही में 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है. गिल ने इस सीरीज में शुरूआती तीन मैंचों में 485 रन बना लिए हैं और फिलहाल उनका औसत 146.25 का है. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा और कप्तान के रूप में पहली बड़ी टेस्ट सीरीज को यादगार बना दिया है. उनके सीरीज के 3 मैच और बचे है.</p>
Source link
भारत के वो टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने कप्तान रहते हुए टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन, देखिए लिस्ट
