भारत के सबसे अच्छे दोस्त ने बांग्लादेश को दिया झटका! इस देश के राष्ट्रपति ने मोहम्मद यूनुस मिलन

भारत के सबसे अच्छे दोस्त ने बांग्लादेश को दिया झटका! इस देश के राष्ट्रपति ने मोहम्मद यूनुस मिलन


Bangladesh Muhammad Yunus: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात से इनकार कर दिया है. यह मुलाकात आगामी संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन (UN Ocean Conference) के दौरान 9 जून 2025 को फ्रांस के नीस शहर में होनी थी. बांग्लादेश ने फ्रांस सरकार से मैक्रों और यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक के लिए अनुरोध किया था, लेकिन फ्रांस ने स्पष्ट शब्दों में इसे अस्वीकार कर दिया. इसके बाद यूनुस की फ्रांस यात्रा रद्द कर दी गई है.

यह घटना बांग्लादेश की विदेश नीति और मोहम्मद यूनुस की वैश्विक पहचान बनाने की रणनीति को गहरा झटका देती है. फ्रांस ने स्पष्ट किया है कि वह इस सम्मेलन के दौरान कोई भी नई द्विपक्षीय बैठक आयोजित नहीं करना चाहता. मैक्रों पहले से ही कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें तय कर चुके हैं. फ्रांसीसी पक्ष सिर्फ राजनीतिक संदेश देने वाली बैठकों में हिस्सा लेने से बच रहा है. बता दें कि फ्रांस भारत का सबसे अच्छा दोस्त है.

बांग्लादेश की रणनीति पर असर
माना जा रहा है कि यूनुस की यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रति समर्थन हासिल करना था. यूनुस चाहते थे कि मैक्रों जैसे बड़े नेता के साथ मुलाकात से वैश्विक वैधता का संकेत जाए. बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सकारात्मक प्रचार किया जा सके. अब जबकि यह बैठक रद्द हो गई है, बांग्लादेश को फ्रांस में प्रतिनिधित्व के लिए किसी मंत्री स्तर के प्रतिनिधि को भेजना पड़ सकता है.

विमान डील का कोई प्रभाव?
एक और दिलचस्प पहलू यह है कि बांग्लादेश ने पूर्व में फ्रांस से नागरिक विमान खरीदने में रुचि दिखाई थी, लेकिन उस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई. हालांकि फ्रांस की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि मैक्रों के इनकार का विमान डील से कोई लेना-देना नहीं है. फ्रांस की प्राथमिकता स्पष्ट है कि सम्मेलन में सहभागिता को मुद्दा बनाए रखना और द्विपक्षीय चर्चाओं को अलग रखना है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *