‘भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता अमेरिका’, ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त तो क्या बोले एक्सपर्ट?

‘भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता अमेरिका’, ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त तो क्या बोले एक्सपर्ट?


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र रहेंगे और भारत अमेरिका के लिए एक खास साझेदार है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पसंद नहीं, जो वो इस समय कर रहे हैं. उनका इशारा चीन के साथ भारत की मौजूदा रिश्तों को सुधारने और रूस से तेल खरीदने की तरफ था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा कि वह ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की सराहना करते हैं. उन्होंने दोनों देशों की साझेदारी को व्यापक और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी बताया.

ट्रंप के बयान पर क्या बोले एक्सपर्ट?

पश्चिम एशिया के रणनीतिकार वाइल अव्वाद का कहना है कि अमेरिका भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता. उनके मुताबिक इसके पीछे कई प्रमुख कारण हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप और मोदी के बीच व्यक्तिगत स्तर पर अच्छे रिश्ते हैं. अमेरिका में भारतीयों की बड़ी आबादी है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था और व्यापार के लिए अहम है. इसके अलावा जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारत पर सकारात्मक टिप्पणी करते हैं तो यह केवल भारत सरकार के लिए नहीं बल्कि प्रवासी भारतीयों के लिए भी संदेश होता है. अव्वाद मानते हैं कि ट्रंप व्यवसायी सोच के साथ भी फैसले लेते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि भारतीय कंपनियों को अमेरिका में बिना टैरिफ और परेशानी के निर्यात करने का रास्ता मिले.

ट्रंप से सावधान रहने की जरूरत: एक्सपर्ट

वाइल अव्वाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही बयान सकारात्मक है, लेकिन सतर्क रहने की ज़रूरत है. ट्रंप ने भारत से जुड़े टैरिफ और आयात पर कार्यकारी आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों को आसानी से वापस नहीं लिया जा सकता, जब तक इसके पीछे मजबूत सबूत या कारण न हों, इसलिए भारतीय कंपनियों और सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि व्यापारिक मुद्दों को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत संतुलित और सकारात्मक रहे.

क्या बोले थे US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप? 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ANI के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. हालांकि ट्रंप ने आगे कहा कि वह जो इस समय कर रहे हैं, वो मुझे पसंद नहीं है. उनका इशारा रूस से तेल और हथियार खरीद को लेकर था. उन्होंने आगे टैरिफ विवाद को लेकर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. कभी-कभी ऐसे पल आते हैं.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी का किसने किया था मर्डर? मेघालय पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट; वाइफ सोनम पर लगाया ये आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *