‘भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना…’, शहबाज शरीफ ने किया ऐलान तो लोगों ने कर दिया ट्रोल

‘भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना…’, शहबाज शरीफ ने किया ऐलान तो लोगों ने कर दिया ट्रोल


Pakistan PM Shehbaz Sharif on India : पाकिस्तान के नेता हमेशा अपने देश की तुलना भारत से करते रहते हैं और भारत को हराने और पीछे छोड़ने के दावे करते रहते हैं. अब ऐसी ही तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की है. पीएम शहबाज शरीफ ने शनिवार (22 फरवरी) को पीओके (POK) के मुजफ्फराबाद के डेरा गाजी खान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अगर हमने भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना.” हालांकि, पाकिस्तानी पीएम की यह चुनौती किसी जंग के लिए नहीं बल्कि तरक्की को लेकर दी है.

शहबाज शरीफ ने रैली में कहा, “अगर पाकिस्तान तरक्की के मामले में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है.” इस दौरान रैली में हजारों लोग मौजूद थे और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री काफी आक्रामक रूप में दिखे.

पाकिस्तान को चुनौतियों से बाहर निकालने की खाई कसम

रैली के दौरान पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कई विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया और पाकिस्तान को मौजूद चुनौतियों से बाहर निकालकर एक महाने देश बनाने की कसम खाई. इस दौरान पीएम शरीफ काफी आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से कहीं आगे निकल जाएंगे.”

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ ऐलान किया है कि पाकिस्तान का भविष्य महानता के लिए बना है और उन्होंने देश को समृद्धि की ओर ले जाने का वादा भी किया.

शहबाज शरीफ की नाम बदलने की घोषणा ने सोशल मीडिया का खींचा ध्यान

पाकिस्तानी पीएम ने कहा, “उनके नेतृत्व में पाकिस्तान कर्ज पर निर्भर रहने के बजाए आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान दे रहा है. उन्होंने हाल ही में देश में महंगाई में आई कमी की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि जब उनकी सरकार ने देश में आई तब देश में महंगाई 40 प्रतिशत पर थी वहीं अब यह घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गई है.

हालांकि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की भारत को लेकर की गई टिप्पणी ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने उनके बयान को काफी मजेदार बताया है. यहां तक कि कई एक्स यूजर्स ने शहबाज शरीफ को नए-नए नाम भी बताने लगे.

यह भी पढ़ेंः ‘वे हम पर कीचड़ फेंकते हैं…’, ट्रंप और PM मोदी का नाम लेकर लिबरल्स पर क्यों भड़कीं जॉर्जिया मेलोनी?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *