पाकिस्तान की ओर से गुरुवार (8 मई, 2025) को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारत ने नाकाम किया. इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर और कराची समेत कई जगहों पर ड्रोन अटैक किए. भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए PAK ने फिर से एक बार झूठ का सहारा लिया है.
इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय मीडिया की ओर से प्रचारित उन निराधार और गैर जिम्मेदाराना आरोपों को सिरे से खारिज करती है, जिसमें पाकिस्तान पर पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमले करने का आरोप लगाया गया है. ये दावे पूरी तरह से निराधार राजनीति से प्रेरित और पाकिस्तान को बदनाम करने के उद्देश्य से किए गए एक बेबुनियाद प्रचार अभियान का हिस्सा हैं. पाकिस्तान ने दुनियाभर के देशों के सामने गिड़गिड़ाते हुए भारत को समझाने और संयम बरतने की सलाह देने की अपील की है.
‘बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान पर लगाए आरोप’
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा कि बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान पर आरोप लगाने का बार-बार पैटर्न आक्रामकता का बहाना बनाने और क्षेत्र को ओर अस्थिर करने की जानबूझकर की गई रणनीति को दर्शाता है. इस तरह की कार्रवाइयां न केवल क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं, बल्कि राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए गलत सूचनाओं का फायदा उठाने की एक परेशान करने वाली इच्छा को भी दर्शाती हैं.
‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गंभीरता से ध्यान देने की अपील करते हैं’
पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस खतरनाक व्यवहार पर गंभीरता से ध्यान देने और भारत को संयम और जिम्मेदारी के लिए सलाह देने का आग्रह करते हैं. झूठे बहाने के आधार पर किसी भी तरह की बढ़ोतरी का पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरे संकल्प और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सतर्क है और शांति के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है, लेकिन यह उकसाने डराने या गुमराह करने के प्रयासों से नहीं डरेगा. पाकिस्तान आक्रामकता के कृत्यों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. इन आरोपों को कड़े शब्दों में खारिज किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
‘पाकिस्तान के हमले नाकाम, भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान’, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी