सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह झूठा दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने यह स्वीकार किया है कि भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को चीन की मिसाइलों की वजह से खो दिया है.
हालांकि, PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक बताया है. वीडियो को डिजिटली मैनिपुलेट (संशोधित) किया गया है और इसमें दिखाई जा रही क्लिप को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. यह वीडियो दरअसल 4 जुलाई 2025 को FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन का है.
क्लिप एडिट कर झूठी जानकारी फैलाने के लिए हुआ इस्तेमाल
इस इवेंट में लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने एक संबोधन दिया था. उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी S-400 सिस्टम के नष्ट होने या चीन द्वारा हमला किए जाने की बात नहीं की थी. वायरल हो रहा क्लिप एडिट कर झूठी जानकारी फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया है.
An altered video circulating on social media falsely claims that Deputy Chief of Staff Lt Gen. Rahul R. Singh admitted that India lost S-400 air defense system due to Chinese missiles#PIBFactCheck
❌ The video has been digitally manipulated
✅ The original video is from a… pic.twitter.com/rn335i2E4h
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 15, 2025
क्या है सच्चाई?
यह वीडियो एक सोशल मीडिया दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की छवि को धूमिल करना है. सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी असत्यापित और संदिग्ध वीडियो को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें.
भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की क्या है ताकत
भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा तंत्रों में से एक है. यह सिस्टम उच्च तकनीक से लैस है और दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और ड्रोनों को काफी पहले इंटरसेप्ट करने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें-