भारत ने चीन की मिसाइलों की वजह से खो दिया S-400 एयर डिफेंस सिस्टम? जानें क्या निकला दावों का सच

भारत ने चीन की मिसाइलों की वजह से खो दिया S-400 एयर डिफेंस सिस्टम? जानें क्या निकला दावों का सच


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह झूठा दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने यह स्वीकार किया है कि भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को चीन की मिसाइलों की वजह से खो दिया है.

हालांकि, PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक बताया है. वीडियो को डिजिटली मैनिपुलेट (संशोधित) किया गया है और इसमें दिखाई जा रही क्लिप को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. यह वीडियो दरअसल 4 जुलाई 2025 को FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन का है.

क्लिप एडिट कर झूठी जानकारी फैलाने के लिए हुआ इस्तेमाल

इस इवेंट में लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने एक संबोधन दिया था. उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी S-400 सिस्टम के नष्ट होने या चीन द्वारा हमला किए जाने की बात नहीं की थी. वायरल हो रहा क्लिप एडिट कर झूठी जानकारी फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया है.

क्या है सच्चाई?

यह वीडियो एक सोशल मीडिया दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की छवि को धूमिल करना है. सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी असत्यापित और संदिग्ध वीडियो को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें.

भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की क्या है ताकत

भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा तंत्रों में से एक है. यह सिस्टम उच्च तकनीक से लैस है और दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और ड्रोनों को काफी पहले इंटरसेप्ट करने की क्षमता रखता है. 

ये भी पढ़ें-

भारत की मिसाइलों के खौफ से अभी तक कांप रहा पाकिस्तान, बेस्ट फ्रेंड चीन ने भेजा एक और HQ-16, खुल गया राज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *